Arvind Kejriwal Poster: दिल्ली में पीएम मोदी के पोस्टर के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ भी पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर मंडी हाउस के पास लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ’। इतना ही नहीं पोस्टर में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी है।

इससे पहले पीएम मोदी के लगे थे पोस्टर
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पोस्टरों पर मोदी हटाओ-देश बचाओ लिखा था।
सीपी दीपेंद्र पाठक ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बताया था कि, आम आदमी पार्टी के दफ्तर से निकलते समय एक वैन को रोका गया जिसमें 10 हजार से ज्यादा पोस्टर थे। उन सभी पोस्टर को जब्त कर लिया गया। इन पोस्टर्स पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम नहीं था। मामले में प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम और संपत्ति विरूपण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
संबंधित खबरें
- Delhi Budget 2023: 21 मार्च को पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, गृह मंत्रालय ने लगाई रोक!
- मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने बढ़ाई 14 दिनों की न्यायिक हिरासत