बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को आंध्र प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया। अमित शाह ने मैसनिक टेंपल ग्राउंड में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने नायडू को यू-टर्न मुख्यमंत्री करार दिया।

शाह ने कहा, ‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य की जनता को गुमराह किया है। जब 2004 तक अटलजी की सरकार थी तो वह उनके साथ थे, 2004 में जब कांग्रेस की सरकार आई तो उसके साथ हो गए। वह एक बार फिर कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं जिसने आंध्र प्रदेश का अपमान किया।’

‘2019 में फिर एनडीए के साथ आने की कोशिश करेंगे नायडू’

अमित शाह ने कहा ‘मुझे पूरा विश्वास है कि 2019 में जब लोकसभा चुनाव खत्म होंगे और एनडीए सत्ता में वापसी करेगा, तब चंद्रबाबू फिर से एनडीए के साथ आने की पूरी कोशिश करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एनडीए सरकार ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए जो किया वह कांग्रेस के 55 सालों के शासनकाल से 10 गुना ज्यादा है।’ अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में 20 अतिरिक्त उच्च शिक्षण संस्थान खोलने का काम किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने कई प्रॉजेक्ट्स को शुरू किया है जिनमें एम्स का निर्माण, आईआईटी, आईआईएम का निर्माण भी शामिल है।

उन्होंने चंद्रबाबू नायडू से सवाल किया, ‘मैं उनसे बस एक सवाल पूछना चाहता हूं कि आखिर आपने उस एनडीए का साथ क्यों छोड़ा जिसने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए 5,56,000 करोड़ रुपये दिए। आपने कांग्रेस का हाथ क्यों थामा जिसने आंध्र के विकास के लिए सिर्फ 1,17,000 करोड़ रुपये ही दिए थे।’

अमित शाह ने प्रदेश की वाईएसआई कांग्रेस और टीडीपी दोनों पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘ये दोनों पार्टियां घोर परिवारवादी हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। दोनों आंध्र प्रदेश के विकास के खिलाफ हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here