हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। जिस पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपना बयान जारी किया हैं, उन्होंने बेटी वामिका की फोटो वायरल नहीं करने की अपील की हैं।

Virat Kohli का आया रिएक्शन
विराट ने अपने इंटाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “हमारी बेटी की तस्वीर कल से वायरल हो रही हैं जिसे रविवार को स्टेडियम में क्लिक किया गया है वह लगातार शेयर की जा रही है। हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नज़र हम पर ही है। बेटी की फोटो के लेकर हमारा फैसला पहले जैसा ही है। हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें thankyou”।

दरअसल रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान अनुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ स्टेडियम गई थी। जहां वह अपनी बेटी को गोद में लिए हुए दिखाई दीं।
आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी वामिका कोहली (Vamika Kohli) हाल ही में एक साल की हुई हैं। 11 जनवरी 2021 में अनुष्का ने अपनी बेटी को जन्म दिया था। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली अपनी बेटी से बेहद प्यार करते हैं। दोनों बेटी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही Team India के टेस्ट कप्तान Virat Kohli ने टेस्ट से कप्तानी छोड़ दिया है। साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने अब टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। विराट कोहली ने यह जानकारी ट्विटर पर दी थी। इसके बाद Anushka Sharma ने पति विराट के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट पोस्ट शेयर किया था। इस नोट में एक्ट्रेस ने महेंन्द्र सिंह धोनी से लेकर अपनी बेटी वामिका का भी जिक्र किया था।
यह भी पढ़ें:
- एक साल बाद सामने आईं Anushka Sharma की बेटी Vamika की तस्वीर, फैंस बोले- क्यूट बेबी
- Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने के बाद Anushka Sharma ने किया इमोशनल पोस्ट, कहा- मेरी नजरों में आप महान हैं