Usman Khawaja पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने से चूके, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए

0
243

Pakistan और Australia के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में Usman Khawaja शतक बनाने से चूक गए। ख्वाजा इस मैच में शानदार लय में दिख रहे थे। उन्होंने अपनी पारी में 159 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके की मदद से 97 रन बनाए। पाकिस्तान ने ख्वाजा को आउट करने के लिए डीआरएस का सहारा लेना पड़ा। पारी के 54वें ओवर में उस्मान ख्वाजा के बल्ले से गेंद लेकर शॉर्ट लेग की तरफ गई, लेकिन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया, जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान ने डीआरएस ले लिया।

Usman Khawaja शतक से चूके

पाकिस्तान ने अंपायर के फैसले से अंसतुष्ट होकर डीआरएस लेने का फैसला किया। डीआरएस में साफ दिख रहा था कि गेंद ग्लव्स से लगकर शॉर्ट लेग के फील्डर से हाथों में गई है। उस्मान ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की। डेविड वॉर्नर 68 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले दूसरे विकेट के लिए लाबुशेन के साथ उन्होंने 47 रनों की पार्टरशिप की है।

Usman Khawaja

उस्मान ख्वाजा अपने देश के खिलाफ शतक लगाने से चूक गए। जी हां, ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 18 दिसंबर 1986 को हुआ था। वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर हैं और अपनी ही सरजमीं पर अपने ही देश के खिलाफ खेले रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने देश के खिलाफ शतक लगाने का मौका गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। लाबुशेन 69 और स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

पाकिस्तान ने पहली पारी में 476 रन बनाए

PAKISTAN

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 476 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। अजहर अली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। वो दोहरा शतक बनाने से चूक गए। अजहर अली ने छठी बार टेस्ट में 150 से ज्यादा रन बनाए।

इमाम उल हक ने 157 रन बनाये। उन्होंने और अजहर ने दूसरे विकेट के लिये 208 रन की साझेदारी की। अजहर ने 64 रन से आगे खेलते हुए 257 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में कुल 361 गेंदें खेली तथा 15 चौके और तीन छक्के लगाये। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (36) के साथ भी 101 रन की साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान 29 और इफ्तिखार अहमद 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

संबंधित खबरें:

Pakistan के रावलपिंडी स्टेडियम को देखकर Australia के प्रसारक ने उड़ाया मजाक, पिच पर रोड साइन और फुटपाथ बनाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here