T20 World Cup : Namibia ने Ireland को हराकर सुपर 12 में प्रवेश किया, India के ग्रुप में पहुंची Namibia

0
285
namibia
namibia

T20 World Cup के क्वालिफाइंग मुकाबले में Namibia ने Ireland को हराकर सुपर 12 में जगह पक्की कर ली। नामीबिया ने इस मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर सुपर 12 में प्रवेश किया। आयरलैंड ने पहले खलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ नामीबिया भारत के ग्रुप में पहु्ंच गई।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत की। पॉल स्टर्लिंग ने 38, केविन ओ’ब्रायन ने 25 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। स्टर्लिंग के आउट होने के बाद नामीबिया ने जबरदस्त वापसी की और नियमित अंतराल पर आयरलैंड को झटके दिए। नौवें ओवर में 67 के स्कोर पर केविन ओ’ब्रायन आउट हुए और इसके बाद 15वें ओवर में 94 के स्कोर पर गैरेथ डेलानी (18 गेंद 9) एक बेहद धीमी पारी खेलकर आउट हुए।

IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों के रिटेेंशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई, CSK के लिए खेलते दिख सकते है MS Dhoni

16 ओवर में आयरलैंड ने 100 का आंकड़ा छूआ, लेकिन 17वें ओवर में 101 के स्कोर पर एंडी बैलबर्नी (28 गेंद 21) और 104 के स्कोर पर कर्टिस कैम्फर (4) आउट हुए। 18वें ओवर में 110 के स्कोर पर हैरी टेक्टर (8), 19वें ओवर में 116 के स्कोर पर नील रॉक (5) और आखिरी ओवर में 121 के स्कोर पर मार्क अडेयर (5) आउट हुए। सिमी सिंह (5) और क्रेग यंग (1) ने टीम को 125 तक पहुंचाया। नामीबिया की तरफ से यान फ्राईलिंक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा डेविड विसे ने दो और जेजे स्मिट एवं बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। नामीबिया के तरफ से एरार्ड इरास्मस ने शानदार पारी खेलते हुए 53 रन बनाए। डेविड वीसा ने 28, ज़ेन ग्रीन ने 24, और क्रेग विलियम्स ने 15 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। आयरलैंड के लिए कर्टिस कैम्फ़र ने 2 विकेट लिए।

सुपर 12 में ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली नामीबिया की टीम ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं ग्रुप ए में संभवतः टॉप पर रहने वाली श्रीलंका की टीम सुपर 12 के ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के साथ खेलेगी।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup में India और Pakistan के मुकाबले से पहले वायरल हुआ ‘मारो मुझे मारो’ वाले फैन का Video

T20 World Cup के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं New Zealand के कप्तान Kane Williamson

T20 World Cup : 23 अक्टूबर से होगा सुपर 12 का महामुकाबला, जानें सुपर 12 में कब और किससे टकराएगी आपकी पसंदीदा टीम ?

England और India के बीच बचा हुआ टेस्ट मुकाबला जुलाई में खेला जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here