T20 World Cup 2021 में India का सेमीफाइनल में जाने का सफर खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने चार मुकाबलों में दो हार और दो जीत हासिल की है। आज लीग रांउड का आखिरी मुकाबला India और Namibia के खिलाफ खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम अपना सफर जीत के साथ खत्म करना चाहेंगी। वहीं नामीबिया ने चार मुकाबलों में एक में जीत हासिल की है। आज नामीबिया भारतीय टीम को हराकर कुछ बड़ा उलटफेर जरूर करना चाहेंगी। नामीबिया ने इस विश्व कप में अच्छा प्रर्दशन किया है।
नामीबिया क्रिकेट में एक एसोसिएट कंट्री है, यानी उसके पास टेस्ट मैच खेलने का दर्जा नहीं है। इस फैक्ट को ध्यान में रखते हुए नामीबिया के लिए यह वर्ल्ड अच्छा रहा है। उसने क्वालिफाइंग राउंड से सुपर-12 में जगह बनाई और इस राउंड में भी इस टीम ने सभी को प्रभावित किया है।
कोहली बतौर कप्तान आज खेलेंगे आखिरी मुकाबला
टूर्नामेंट के शुरू होने से लगभग एक महीने पहले ही विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद T-20I फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा था- मैं बेहद सौभाग्यशाली रहा हूं कि मुझे न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ इसकी कप्तानी करने का भी मौका मिला। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर मेरी यात्रा का साथ देने वाले हर एक इंसान को मैं शुक्रिया कहता हूं। टीम के लड़कों, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, कोच और हमारी जीत की प्रार्थना करने वाले हर भारतीय के बिना मैं ये नहीं कर सकता था।
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर ।
नामीबिया : गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेजे स्मिट, यान फ्राईलिंक, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रुबेन ट्रम्पलमान, पिक्की या फ्रांस ।
T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
भारत
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, इशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव ।
नामीबिया
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, स्टीफन बार्ड, कार्ल बरकनस्टॉक, मिचेल डू प्रीज़, यान फ्राईलिंक, जेन ग्रीन, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, रुबेन ट्रम्पलमान, माइकल वैन लिंगेन, डेविड विसे, क्रेग विलियम्स, पिक्की या फ्रांस ।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 के लिए BCCI ने दी Retention और सैलरी की पूरी जानकारी
T20 World Cup: New Zealand ने अफगानिस्तान को रौंदा, भारत की उम्मीदें खत्म