IND vs NZ: कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन लंच तक भारत को नहीं मिली सफलता, New Zealand के बल्लेबाजों ने छुड़ाए पसीने

0
270
new zealand
new zealand

IND vs NZ: India और New Zealand के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवां दिन भारत की शुरुआत खराब हुई। कानपुर में टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए न्यूूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य मिला है। न्यूजीलैंड ने पांचवें दिन के पहले सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की। समरविल और लाथम ने मिलकर अपनी टीम के लिए लंच तक 1 विकेट खोकर 79 रन बनाए।

दूसरे विकेट के लिए अबतक लाथम और समरविल 193 गेंदों पर 76 रन जोड़ चुके हैं। लाथम 35 और समरविल 36 पर नाबाद है। NZ को अभी जीत के लिए 205 रन बनाने हैं, जबकि भारत को 9 विकेट की दरकार है। आज 59 ओवर का खेल बाकी है।

कानपुर में चौथी पारी में सबसे लंबी बैटिंग का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम

आपको जानकर हैरानी होगी कि 280 का आंकड़ा आज तक भारतीय धरती पर कभी भी चेज नहीं हुआ है। केवल दो बार भारतीय मैदान पर दो सौ के ऊपर का आंकड़ा चेज किया गया है। 1987 वेस्टइंडीज ने दिल्ली में 276 रन बना कर मैच अपने नाम किया था। वहीं 1972 में इंग्लैंड ने दिल्ली में ही 4 विकेट पर 208 रन बनाए और भारत को मात दे दी थी। हालांकि, कानपुर में न्यूजीलैंड चौथी पारी में बैटिंग करने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है, वो भी 45 साल पहले। न्यूजीलैंड ने 1976 में यहां 117 ओवर बैटिंग की थी और 7 विकेट पर 193 रन बनाए थे।

Cricket News Updates: IPL 2022 में RCB की टीम कोहली और मैक्सवेल के साथ केएस भरत को कर सकती रिटेन, पढ़ें अभी तक की सभी बड़ी खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here