T20 World Cup 2021 के सुपर 12 का पांचवां मुकाबला Afghanistan और Scotland के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच अभी तक 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं, जिसमें अफगानिस्तान ने सभी 6 मैच जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हुआ है। आज दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार भिड़ेगी। दोनों टीमें जीत के साथ शुरूआत करने की कोशिश करेगी।
सुपर 12 के ग्रुप 2 में अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के अलावा न्यूजीलैंड, नामीबिया, भारत और पाकिस्तान की टीम शामिल है। इसमें से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
IPL में दो नई टीमों के लिए लग रही बोली, Adani Group और RP-Sanjiv Goenka Group रेस में आगे
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी (कप्तान), हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई, मोहम्मद शहज़ाद, रहमानुल्लाह गुरबाज, असग़र अफ़ग़ान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, गुलबदीन नैब, नवीन-उल-हक़, मुजीब उर रहमान ।
स्कॉटलैंड
काइल कोट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंग्टन, माइकल लीस्क, एलिस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, जोश डेवी ।
T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी (कप्तान), असग़र अफ़ग़ान, फरीद अहमद, उस्मान घनी, रहमानुल्लाह गुरबाज, हामिद हसन, करीम जनत, राशिद खान, गुलबदीन नैब, हश्मतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहज़ाद, नवीन-उल-हक़, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ।
स्कॉटलैंड
काइल कोट्जर (कप्तान), रिची बेरिंग्टन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलिस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील ।