Sunil Gavaskar: T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया हार गई। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत (India) इस वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का सपना एक बार फिर टूट गया। भारत की इस हार से फैंस काफी नाराज हैं और खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर काफी निराश हैं। गावस्कर खिलाड़ियों पर भड़के हुए हैं।
एक टीवी शो में सुनील गावस्कर ने कहा, ‘अगर आपको मल्टी-कंट्री टूर्नामेंट जीतना है, तो टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होने चाहिए। जब आप वर्कलोड- वर्कलोड करते रहेंगे, तब कैसे चलेगा। चार ओवर फेंकने में भी आपको वर्कलोड याद आता है, तब आपका रिदम कब बनेगा। वर्कलोड शब्द को भारतीय टीम की डिक्शनरी से निकाल देना चाहिए। जब अपने देश के लिए खेलते हैं तो यह वर्कलोड शब्द नहीं आना चाहिए। IPL के दौरान क्यों नहीं वर्क लोड याद आता है।

सुनील गावस्कर ने गिनाए हार के कारण
पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया को अगर महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत हासिल करनी है तो उसे पावर प्ले जीतना होगा। उन्होंने कहा कि हमने हर पावरप्ले में विकेट गंवाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पावर प्ले में गेंदबाज विकेट नहीं ले पाते हैं, तो जीत की बुनियाद नहीं बन सकती। इस क्षेत्र पर टीम को ध्यान देना होगा।
जसप्रीत बुमराह की कमी खली। शमी भी लय में नहीं थे
टीम इंडिया के टॉप बॉलरों में से एक भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन को भी गावस्कर ने हार का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि भुवी ने शुरू में अच्छी बॉलिंग की, लेकिन बड़े मैचों में नहीं चले, इस ओर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि अर्शदीप ने विकेट झटके, लेकिन बुमराह के रूप में अनुभव की कमी खली।
यह भी पढ़ें:
- Shane Warne ने Virat Kohli की तारीफ की, कहा- लंबे समय तक खेलना Test Cricket के लिए अच्छा
- T-20 WORLD CUP : Sunil Gavaskar को Mahendra Singh Dhoni के मेंटर बनाये जाने के बाद सताने लगा डर, बताई 17 साल पुरानी वजह