Sports News: अमेरिका में आयोजित विलियम वेस्टर्न एंड सर्दन ओपन टूर्नामेंट में हुए दिलचस्प मुकाबले में टेनिस दिग्गज सेरेना विलियम्स को ब्रिटेन की राडुकानू ने करारी शिकस्त दी। पहले दौर में ये उनकी लगातार दूसरी हार है। अमेरिकी धुरंधर 40 वर्षीय सेरेना को राडुकानू ने 6-4, 6-0 से हराया। मालूम हो कि टेनिस को अलविदा कहने का इरादा जाहिर कर चुकी सेरेना विलियम्स पहले ही दौर में बाहर हो गईं।

Sports News: जापान की नाओमी हारीं
चार बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका को चीन की शुआई झांग ने 6-4, 7-5 से हराया। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा ने अमेरिका की वीनस विलियम्स को 7-5, 6-1 से मात दी। वहीं स्विट्ज़रलैंड की बेलिंडा बेंसिच को रोमानियाई खिलाड़ी सोराना क्रिस्टी ने 6-2, 6-7, 6-4 से पराजित किया।
Sports News: Instagram पोस्ट पर सेरेना ने लिखा- करियर का अंत निकट
पिछले सप्ताह की वॉग मैगजीन में और अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सेरेना ने कहा था कि उनके करियर का अंत निकट है। उन्होंने यह नहीं बताया था कि 29 अगस्त से शुरू होने जा रहे यूएस ओपन उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा? दूसरी तरफ पुरुषों के ड्रॉ में शीर्ष रैंकिंग प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने बोटिच वान डे जेंडशलुप को 6-4, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
संबंधित खबरें
- Sports News: Rodger Federer का टूटा रिकॉर्ड, पहली बार रैंकिंग से बाहर, नोवाक जोकोविक सातवें स्थान पर
- Sports News: Wimbledon जीतने वाली पहली कजाख खिलाड़ी बनीं ऐलेना रायबकिना, ट्यूनीशिया की Onas Juber को दी शिकस्त