SA vs IND: Virat Kohli ने पहले अभ्यास सत्र के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो, विवादों के बीच मुस्कुराते नजर आए कप्तान

0
364

SA vs IND: Team India ने South Africa पहुंचने के बाद ट्रेनिंग सेशन शुरू कर दिया है। भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका में एक दिन का क्वारंटाइन पूरा करने के बाद टीम ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी। पहले सेशन के बाद टेस्ट कप्तान Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया है।

फोटो में देखकर सबकुछ सही लग रहा है। कोहली भी सभी विवादों को पीछे छोड़कर शांत और मुस्कुराते हुए दिखाई दी है। फोटो में कोहली के साथ उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा भी साथ में खड़े हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘सेशन 1 पूरा।’

South Africa में क्वारंटाइन के बाद Team India ने की हल्की-फुल्की ट्रेंनिग, विराट और कोच राहुल द्रविड़ के बीच हुआ मुकाबला

South Africa में भारतीय टीम ने शुरू किया अभ्यास

16 को भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए थे। 10 घंटे फ्लाइट मे समय बिताने के बाद टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और एक दिन क्वारंटाइन में समय बिताने के बाद उन्होंने अपनी ट्रेंनिग शुरू की। बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं। ट्रेनिंग सेशन के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वहां के मौहाल के साथ सामंजस्य बिठाने के लिए कुल नॉर्मल एक्टीविटी भी की। इस दौरान खिलाड़ियों ने फुटबॉल और वॉलीबॉल में भी अपने हाथ खोले। उनके साथ टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे। खेल के दौरान द्रविड़ और टेस्ट कप्तान विराट कोहली कई बार एक दूसरे से हैंड शेक करते भी करते नजर आए। इस बीच, द्रविड़ और कोहली की टीम के बीच एक मुकाबला भी हुआ।

India Playing 11: South Africa के खिलाफ One Day Series के लिए ऐसी हो सकती है Team India, जानें Playing 11 में कितना है दमखम