
Ranji Trophy: मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेला जा रहा मैच बेहद रोमांचक हो गया है। मैच में खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 21 वर्षीय सुवेद का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। सुवेद पारकर ने मैच में दोहरे शतक से इतिहास रच दिया है। पारकर ने इस पारी से 28 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस रिकॉर्ड से पारकर ने अपने ही कोच अमोल मजूमदार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Ranji Trophy: नॉकआउट मैच में दोहरे शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी
उत्तराखंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सुवेद ने 21 चौके और 4 छक्के मारे और 447 बॉल पर खेलते हुए 252 रन बना कर आउट हो गए हैं। पारकर ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में नॉकआउट मैच में डेब्यू करते हुए दोहरा शतक मारा है।

इससे पहले पारकर के कोच और कमाल के बल्लेबाज समाल मजूमदार ने साल 1994 में हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए 260 रनों की पारी खेली थी। अब 28 साल बाद अमोल मुंबई टीम में बतौर कोच काम कर रहे हैं।
युवा किक्रेटर सुवेद ने अपने खेल से लोगों का दिल जीत लिया है। लोग उनकी पारी से बेहद खुश हैं। फैंस उनकी तारीफ सोशल मीडिया पर करके नहीं थक रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मुंबई के ही किक्रेटर सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट कर पारकर को बधाई दी है।
Ranji Trophy: फर्स्ट क्लास डेब्यू में हाई स्कोर
341 सकिबुल गनी (2022)
267* अजय रोहेरा(2018)
260 अमोल मजूमदार (1994)
256* बाहिर शाह(2017)
240 एरिक मार्क्स(1920)


इस फर्स्ट क्लास डेब्यू में हाई स्कोर को देखा जाए तो यह रिकॉर्ड सकिबुल गनी के नाम है, जिन्होंने इसी सीजन में 341 रन बनाए थे। लेकिन वह नॉकआउट मैच नहीं था। जबकि सुवेद ने जो मैच खेला है वो नॉकआउट मैच है। जिसमें उन्होंने दोहरा शतक मारा है।
संबंधित खबरें: