जबरदस्‍त पंच और बेस्‍ट परफॉर्मेंस के लिए मुक्केबाज Nikhat Zareen, पहलवान अंशु मलिक अर्जुन अवार्ड से सम्‍मानित

Nikhat Zareen: भारत के ग्रैंडमास्‍टर आर.प्रज्ञानंद को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है।कॉमनवेल्‍थ खेलों में बॉक्सिंग का पहला स्‍वर्ण पदक दिलाने वाले बॉक्‍सर मोहम्‍मद अली कमर को इस समारोह में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया।

0
148
Nikhat Zareen arjuna award
Nikhat Zareen

Nikhat Zareen: मशहूर मुक्‍केबाज निखत जरीन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खेलों के टॉप पुरस्‍कार अर्जुन अवार्ड से सम्‍मानित किया।इस दौरान करीब 25 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड और 7 कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और 4 खिलाड़ियों को ध्‍यानचंद अवॉर्ड से नवाजा गया।इस दौरान राष्ट्रपति ने स्‍टार शटलर लक्ष्‍य सेन और एचएस प्रणय को भी सम्‍मानित किया।मालूम हो कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए सम्‍मानित अधिकतर खिलाड़ी कॉमनवेल्‍थ खेलों 2022 के लिए भी देश को पदक दिलवा चुके हैं।

Nikhat Zareen: ग्रैंडमास्‍टर प्रज्ञानंद भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित

भारत के ग्रैंडमास्‍टर आर.प्रज्ञानंद को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है।कॉमनवेल्‍थ खेलों में बॉक्सिंग का पहला स्‍वर्ण पदक दिलाने वाले बॉक्‍सर मोहम्‍मद अली कमर को इस समारोह में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया।दरअसल लवलीना बोरगोहेन ने उन्‍हीं की देखरेख में मेडल जीता था।

Nikhat Zareen: जानिए किस-किस खिलाड़ी को किया गया सम्‍मानित?

  • सीमा पूनिया- एथलेटिक्‍स
  • एल्‍डहॉस पॉल- एथलेटिक्‍स
  • अविनाश मुकंद साबले – एथलेटिक्‍स
  • लक्ष्‍य सेन- बैडमिंटन
  • एचएस.प्रणय- बैडमिंटन
  • अमित पंघाल- बॉक्सिंग
  • भक्ति प्रदीप कुलकर्णी- चेस
  • रमेशबाबू प्रज्ञानानंदा -चेस
  • साक्षी कुमारी – कबडडी
  • नयन मोनी शाक्‍या – लॉन बॉल
  • सागर कैलास – मलखंभ
  • प्रवीण – वुशू
  • मानसी गिरीशचंद्र जोशी – पैरा बैडमिंटन

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here