NED vs WI, 1st ODI: वेस्टइंडीज ने पहले वनडे मुकाबले में नीदरलैंड को 7 विकेटों से पराजित किया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए। मेहमान विंडीज की टीम को बारिश प्रभावित मुकाबले में 247 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बारिश की वजह से 45-45 ओवर का ही खेल हो सका। सीरीज का दूसरा वनडे 2 जून को खेला जाएगा।
NED vs WI के बीच पहले वनडे में चला शाई होप का बल्ला

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नीदरलैंड के लिए ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 47 रन बनाए। उसके अलावा तेजा निदानामारु ने अर्धशतक लगाते हुए 58 रनों की पारी खेली। वहीं मैक्स ओदोद ने 39 रनों का योगदान देकर टीम के स्कोर तक 240 रनों तक पहुंचाया। बाकी बल्लेबाजों में मूसा अहमद ने 13, बस दे लीडे ने 17, एडवर्ड ने 13 और सीलर ने 14 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए काइल मायर्स ने 2 और अकील हुसैन ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए शाई होप और शामराह ब्रूक्स ने 120 रनों की साझेदारी की। ब्रूक्स ने 60 रन बनाकर आउट हो गए। सके बाद विंडीज को जल्दी जल्दी दो झटके लगे। क्रूमाह बोनर और कप्तान निकोलस पूरन सस्ते में पवेलियन लौट गए। बोनर खाता भी नहीं खोल सके और पूरन ने 7 रन का योगदान दिया।

कप्तान पूरन के आउट होने के बाद होप को ब्रेंडन किंग का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। होप और किंग ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 116 रन जोड़े। होप ने 130 गेंदों पर नाबाद 119 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 12 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं किंग ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 51 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्के जड़े।
संबंधित खबरें:
West Indies ने अंतिम टेस्ट में England को 10 विकेटों से हराया, वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज