IPL 2022 का 11वां मुकाबला में MS Dhoni एक और उपलब्धि हासिल करेंगे। आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के निशाने पर एक और रिकॉर्ड होगा। धोनी आज अपना टी20 क्रिकेट में 350वां मैच खेलेंगे। वह ऐसा करने वाले महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। अभी तक रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 350 से अधिक टी20 मैच खेले हैं। रोहित ने अब तक 372 मैच खेल चुके है और वो इस सूची में टॉप पर हैं।
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

रोहित शर्मा – 372
एमएस धोनी – 349*
सुरेश रैना – 336
दिनेश कार्तिक – 329
विराट कोहली – 328
MS Dhoni का टी20 करियर

धोनी के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 349 मैचों में 7001 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने 6 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेलकर 7000 रनों का आंकड़ा पार किया था। धोनी अभी तक इस सीजन में शानदार फॉर्म में दिखे हैं केकेआर के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
बात चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमों की करें तो सीएसके सीजन के अपने पहले दो मुकाबले हार चुकी है, वहीं जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने वाली पंजाब किंग्स को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आज के मुकाबले को जीतकर दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला