IPL 2022 के 30वें मुकाबले में जोस बटलर के शतक और युजवेंद्र चहल के पंजे से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराया। इस जीत के साथ राजस्थान ने जीत का चौका लगाया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने सभी विकेट खोकर 210 रन बनाए।
IPL 2022 में बटलर ने लगाया दूसरा शतक
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने धाकड़ शुरुआत की। जोस बटलर और देवदत्त पडिकल ने मिलकर पहले विकेट के 97 रनों की साझेदारी की। इस दौरान बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पडिकल 24 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद बटलर का साथ संजू सैमसन ने दिया। दोनों के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान संजू सैमसन ने तेजी से रन बनाते हुए महज 19 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान को दूसरा झटका 164 के स्कोर पर लगा।
सैमसन के आउट होने के बाद हेटमायर और बटलर ने छोटी साझेदारी की। इस दौरान बटलर ने इस सीजन के दूसरा शतक पूरा किया। शतक बनाने के बाद वो आउट हो गए। बटलर ने 61 गेंदों पर 103 रन बनाए। उसके बाद अंत मे हेटमायर ने 26 रनों की पारी खेलकर टीम को 217 तक पहुंचाया। कोलकाता के अपना 150वां मैच खेल रहे नरेन ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही। नरेन बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए। उसके कप्तान श्रेयस अय्यर और एरोन फिंच ने पारी को संभाला और तेजी से रन भी बनाया। दोनों के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान फिंच ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 58 रन बनाकर चलते बने। एक छोर पर श्रेयस अय्यर डटे रहे। नीतीश राणा 18 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद रसेल बिना खाता खोले ही चलते बने।
इस दौरान एक छोर से श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और ताबड़तोड़ पारी जारी रखी। 178 पर वेंकटेश अय्यर 6 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद श्रेयस अय्यर भी चलते बने। अय्यर ने 89 रन बनाए। उसके बाद शिवम मावी और पैट कमिंस बिना खाता खोले बिना ही चलते बने। कोलकाता की टीम 180 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। उसके बाद उमेश यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए 21 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने हैट्रिक के शेयर 5 विकेट चटकाए। चहल के अब कुल 17 विकेट हो गए हैं।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला