IPL 2022 का सीजन शुरू हो चुका है। चैन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के लिए मोईन अली क्वारैंटाइन पीरियड पूरा नहीं कर पाने के कारण नहीं खेल पाए थे। सोमवार को मोईन अली टीम के साथ जुड़ गए। जिसका वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
मोईन अली को वीजा मिलने में देरी हुई। जिसकी वजग से वह इंडिया देर से पहुंचे। वहीं आईपीएल में कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक प्लेयर को 3 दिन क्वारैंटाइन में रहना जरूरी है। इसलिए मोईन ने 3 दिन की क्वारैटाइन पूरा करने के बाद टीम से जुड़ गए है। मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सोमवार को जुड़ गए। टीम से जुड़ने के बाद मोईन अली ने महेंद्र सिंह धोनी सहित टीम के अन्य खिलाडि़यों से मिले।
पिछले सीजन में था शानदार प्रदर्शन
मोईन अली का पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन था। उन्होंने पिछले सीजन में 15 मैचों में 357 रन बनाए थे, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 137 से ज्यादा था। इसके अलावा मोईन ने 6 विकेट भी हासिल किए थे। उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ 6.35 रहा।
IPL 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवेन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिल्ने, सुभ्रांश सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, के भगत वर्मा
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला