IPL 2022 का 47वां मुकाबला Kolkata Knight Riders और Rajasthan Royals के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। अनुकूल रॉय और शिवम मावी को प्लेइंग में जगह दी गई। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बदलाव किए। डेरिल मिचेल के जगह करुण नायर को शामिल किया गया।
कोलकाता और राजस्थान दोनों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। पिछली बार जब दोनों राजस्थान का सामना कोलकाता से हुई थी तब केकेआर को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर की टीम को 9 मैचों में अब तक केवल तीन जीत मिली है और वो छह अंकों के साथ तालिका में आठवें नंबर पर है।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, शिवम मावी।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, करुण नायर, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
संबंधित खबरें: