IPL 2021 का समापन आज होने जा रहा है। Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच फाइनल मुकाबला से इस सीजन का समापन होगा। चेन्नई की टीम आईपीएल के खिताब तीन बार जीत चुकी है। वहीं कोलकाता की टीम भी आईपीएल के खिताब पर दो बार कब्ज़ा जमा चुकी है।
केकेआर के खिलाफ 25 मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स ने अभी तक 16 मैचों में जीत हासिल की है और सिर्फ 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच रद्द हुआ है। इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
CSK vs KKR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भारी है। अभी तक 17 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 9 मुकाबलों में केकेआर को जीत मिली है।
2.पिछले छह में से पांच मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया है और सिर्फ एक मैच में केकेआर को जीत मिली है।
3.इस सीजन लीग स्टेज में दोनों टीमों के जब मुकाबले खेले गए थे तो दोनों ही बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की थी।
4. केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 344 रन बनाए हैं।
5.वर्तमान खिलाड़ियों में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 747 रन बनाए हैं।
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपरकिंग्स:- फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, धोनी, रविंद्र जडेजा, ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, जोश हेजलवुड ।
कोलकाता नाइटराइडर्स – इयोन मॉर्गन (कप्तान), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नारेन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, टिम साउदी ।
दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
चेन्नई सुपरकिंग्स
सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरि निशांत, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड।
कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम साइफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउदी।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rishabh Pant: जब पंत से बोले थे Harsha Bhogle तुम्हारे कारण होती है हमारी आलोचना, जानें क्या था मामला
IPL 2021 : भारत के Umran Malik ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली, केन विलियमसन ने भी दी प्रतिक्रिया
Sunrisers Hyderabad के युवा तेज गेंदबाज Umran Malik, IPL 2021 में मचा रहे हैं कहर; जानें उनका इतिहास
T20 World Cup के लिए भारत के स्पीड स्टार Umran Malik को दी गई भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी