India V/S Bangladesh T20 Live Updates: रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराया, 5 रनों से जीता मैच…

0
209
Team India
Team India

India V/S Bangladesh T20 Live Updates: टी20 वर्ल्ड कप का 35वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है।

डेकवर्थ लुईस नियम लागू होने के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पांच रनों से हराया। पूरा मैच बेहद दिलचस्प रहा था।

टीम बांग्लादेश ने 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर बनाएं 132 रन

हार्दिक पांड्या ने भारत के खाते में डाला पांचवां विकेट, बांग्लादेश ने 13 ओवर में बनाए 112 रन

एक ही ओवर में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप ने लगातार दो विकेट अपने नाम किया। अर्शदीप सिंह की बॉल पर अफीफ हुसैन और शाकिब अल हसन कैच आउट हो गए। इसी के साथ बांगलादेश टीम ने 12 ओवर में 101 रन बनाए हैं।

बांग्लादेशी टीम ने 10 ओवर में 88 रनों की पारी खेली। इसी के साथ टीम नेअपने दो विकेट भी गंवा दिए हैं।

तेज बारिश के बाद मैच को दोबारा शुरू कर दिया गया है। बांग्लादेश ने 8 ओवर में 74 रनों की पारी खेली है। इसी के साथ टीम ने अपना एक विकेट भी गंवा दिया है।

झमाझम बारिश की वजह से अभी मैच को रोक दिया गया है। हालांकि, अभी पिच को ढक दिया गया है लेकिन इसके आसार काफी कम है कि मैच को दोबारा शुरू किया जाएगा। लेकिन अगर मैच नहीं हो पाया तो डकवर्थ लुईस नियम लागू किया जा सकता है। नियम के मुताबिक इस ओवर में बांग्लादेश 17 रनों से आगे चल रहा है तो अगर मैच दोबारा शुरू नहीं होता है तो टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा सकता है।

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का टारगेट, विराट कोहली और के.एल राहुल के पारी ने इस मैच में अहम रोल निभाया।

19वें ओवर में भारतीय टीम के खाते में 170 रन और 6 विकेट का नुकसान।

अक्षर पटेल भी 7 रन बनाकर आउट हो गए। विराट के साथ मैदान में उतरे हैं रविचंद्रन अश्विन

मैदान में अक्षर पटेल और कोहली का बल्ला चल रहा है। 18 ओवर में भारतीय चीम में 157 रन इकट्ठा कर लिए हैं।

38 गेंदों में विराट कोहली ने अर्धशकत पूरा कर लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम के खाते में 154 रन आ गए हैं।

7 रन बनाकर दिनेश कार्तिक पवैलियन वापस लौट गए हैं।

दिनेश कार्तिक और विराट कोहली दिखा रहे कमाल, 16 ओवर में भारत ने जड़े 140 रन।

कोहली और पांड्या कि विराट पारी के उम्मीद पर टिकी इंडिया। 14 ओवर में भारतीय टीम ने 118 रन बना लिए हैं।

शाकिब अल हसन की शानदार गेंद पर सूर्यकुमार यादव 30 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए।

सूर्यकुमार यादव पूरे लय में नजर आ रहे हैं। एक ओवर में तीन चौके मारकर स्टेडियम में सूर्या छा रहे हैं।

सूर्यकुमार ने लगातार दो चौका जड़ा, भारतीय में जोश की लहर देखने को मिली। इसी के साथ भारत ने 109 रन बनाएं।

केएल राहुल 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनका विकेट शाकिब हसन ने लिया। सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आये हैं।

केएल राहुल ने चौका लगा दिया।

केएल राहुल ने इस ओवर में एक और छक्का लगा दिया।

केएल राहुल का शानदार छक्का। ये नो बॉल थी।

शोरिफुल की पहली गेंद पर कोहली ने चौका जड़ दिया है।

केएल राहुल ने शाकिब हसन की गेंद पर चौका लगाया।

विराट कोहली टी 20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर विराट कोहली ने शानदार चौका लगाया।

पांचवां ओवर तस्कीन अहमद डालने आए। उनकी दो गेदों पर विराट कोहली ने दो चौके लगा दिए हैं।

हसन महमूद की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल ने छक्का जड़ दिया। भारत का स्कोर चार ओवरों के बाद 22/1

रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हसन महमूद की गेंद पर रोहित यासिर अली को कैच दे बैठे और पवेलियन लौट गए।

भारत ने बैटिंग करना शुरू कर दिया है। 3 ओवरों के बाद इंडिया ने 11 रन बनाए हैं। केएल राहुल 8 तो शर्मा 2 रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

बांग्लादेश ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here