ICC Under-19 World Cup 2022 का खिताब भारत ने अपने नाम किया। एंटिगा के नॉर्थ ग्राउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शनिवार 5 फरवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराकर पांचवीं बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में खिताब अपने नाम किया था।
ICC Under-19 World Cup 2022 के ट्रॉफी पर भारतीय टीम ने किया कब्जा
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन इंग्लैंड के कप्तान के फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। भारत के रवि कुमार 4 के स्कोर पर बेथेल को चलता किया। उसके बाद दूसरा झटका 18 के स्कोर पर दिया। टॉम प्रेस्ट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उसके बाद राज बावा ने इंग्लैंड को झटके देना शुरू किया। राज बावा ने 37 के स्कोर पर जॉर्ज थॉमस को आउट करके इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। जॉर्ज थॉमस 27 रन बनाकर आउट हो गए। चौथा और पांचवां झटका 47 के स्कोर पर लगा। विल और जॉर्ज बेल को आउट करके भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बैकफुट पर खड़ा कर दिया।

उसके बाद इंग्लैंड की पारी को जेम्स रु ने संभाला और बोर्ड पर रन लगाने शुरू किए। लेकिन इंग्लैंड की टीम 91 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। जेम्स रु एक छोड़ पर खड़े थे। जेम्स रु का साथ जेम्स सेल्स ने दिया। दोनों ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की और टीम को 180 के पार पहुंचाया। जेम्स रु 95 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। जेम्स रु के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 189 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए राज बावा ने 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा 4 और कौशल तांबे ने 1 विकेट लिए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। अंगकृष रघुवंशी बिना खाता खोले आउट हो गए। उसके बाद शेख रशीद और हरनूर सिंह ने पारी को संभाला और धीरे-धीरे रन बनाने शुरू किए। लेकिन हरनूर सिंह 49 के स्कोर पर आउट हो गए। हरनूर से 21 रन बनाए। हरनूर के आउट होने बाद कप्तान यश धूल क्रीज पर आए। उसके बाद दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। शेख रशीद 50 रन बनाकर आउट हो गए।
शेख रशीद के आउट होने के बाद कप्तान का साथ देने निशांत सिंधु क्रीज पर आए। लेकिन स्कोर में मात्र 2 रन का इजाफा करके कप्तान पवेलियन लौट गए। सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलने वाले यश फाइनल मुकाबले में 17 रन ही बना सके। भारतीय टीम ने 97 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। यहां से भारतीय टीम को जीत के लिए 93 रन चाहिए थे। पांचवें विकेट के लिए राज बावा और निशांत सिंधु ने 67 रनों की साझेदारी की। राज बावा 35 रन बनाकर चलते बने। निशांत सिंधु ने अर्धशतक बनाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी।
संबंधित खबरें:
ICC Under-19 World Cup 2022 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, इंग्लैंड से होगा खिताबी भिड़ंत