ICC Under-19 World Cup 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। एंटिगा के नॉर्थ ग्राउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शनिवार 5 फरवरी को फाइनल खेला जाना है। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में इस खिताब को अपने नाम कर चुके है और अब पांचवीं खिताब पर नजर होगी। वहीं इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है।
ICC Under-19 World Cup 2022 का फाइनल का कैसे उठा सकते हैं लुत्फ
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को 45 रनों से हराया। उसके बाद आयरलैंड को 174 रनों से, युगांडा को 326 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रलिया को 96 रनों से हराकार फाइनल में प्रवेश जगह बनाई। भारत और इंग्लैंड की टीमें अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है और ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा
ICC Under-19 World Cup 2022 का फाइनल मुकाबला शनिवार 5 फरवरी को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मुकाबला एंटिगा के नॉर्थ ग्राउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाना है।
किस समय शुरू होगा मैच
ICC Under-19 World Cup 2022 का फाइनल 6.30 बजे से शरू होगा। फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा।
लाइव टेलिकास्ट कहां देख सकेंगे?
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी-अंग्रेजी के अलावा इसे अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखा जा सकता है।
संबंधित खबरें:
ICC Under-19 World Cup 2022 के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, इंग्लैंड से होगा खिताबी भिड़ंत