ICC ने U19 की बेस्ट इलेवन खिलाड़ियों का चयन किया है। अंडर-19 क्रिकेट एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे लगभग सभी खिलाड़ियों गुजरना होता है। अगर विश्व कप अंडर 19 की बात करे तो ये काफी समय से खेला जा रहा है और आज 14 जनवरी से इसके नए सीजन की शुरूआत हो रही है। इसके बीच आईसीसी ने अंडर-19 बेस्ट इलेवन जारी की है, जो खिलाड़ी कभी न कभी अंडर-19 विश्व कप खेल चुके है।
ICC ने अंडर U19 की बेस्ट इलेवन जारी की
आईसीसी ने बेस्ट इलेवन में इन 11 खिलाड़ियों को जगह दी है। आईसीसी ने इसमें ओपनर के तौर पर बाबर आजम और विराट को चुना है। बाबर आजम ने 2010 और 2012 में विश्व कप खेला था। वहीं विराट कोहली ने 2008 में कप्तानी करते हुए देश को खिताब जिताया था। इसमें तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का है। जिन्होंने 2008 में वर्ल्ड कप खेला था।
चौथे नंबर पर आईसीसी ने न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन को चुना है। केन भी विराट और स्मिथ के साथ 2008 में U19 विश्व कप खेलने उतरे थे। वे अब इस बेस्ट इलेवन के कप्तान हैं, क्योंकि उन्होंने देश को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जिताई है और 2019 के विश्व कप में वे उपविजेता थे। इसके साथ-साथ वे इस साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हुए थे। एक कप्तान के तौर पर केन का करियर शानदार रहा है।
आईसीसी द्वारा चुनी गई इस टीम में पांचवें नंबर पर श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल हैं। वे भी 2008 के टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन को भी इस टीम में जगह दी गई है। हालांकि, वे आयरलैंड के लिए 2006 में अंडर 19 विश्व कप खेले थे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर भी इस प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं, जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज को अंडर 19 चैंपियन बनाया था। इसी साल मेहदी हसन भी बांग्लादेश टीम के कप्तान थे।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को भी इस टीम में जगह दी गई है। उन्होंने 2008 में इंग्लैंड के लिए अंडर 19 विश्व कप खेला था। गेंदबाजों के विभाग में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 2018 में अंडर 19 विश्व कप खेला था और 12 विकेट चटकाए थे। वहीं, साउथ अफ्रीका की दिग्गज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस लिस्ट में आखिरी खिलाड़ी हैं, जो 2014 में अंडर 19 विश्व कप खेल चुके हैं।