Ashes Series को कवर कर रहे दो मीडियाकर्मी COVID पॉजिटिव, क्रिकेट पर फिर पड़ा कोरोना का साया

0
339
aus vs eng
aus vs eng

Ashes Series के दूसरे टेस्ट मुकाबले को कवर कर रहे मीडिया के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले Australia के कप्तान पैट कमिंस एडिलेड रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान कोविज संक्रमित के करीबी संपर्क में आने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। दो मीडिया सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से लोगों के मन में एक बार फिर से कोरोना का खौफ पैदा होने लगा है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में रविवार को कोविड-19 के 80 नए मामले सामने आए जो कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद सबसे बड़ी संख्या है।

खेल पर फिर पड़ रहा है कोरोना का साया

एबीसी नेट एयू ने बताया कि एडिलेड ओवल में दूसरा एशेज टेस्ट कवर कर रहे मीडिया के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । स्टेडियम प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि वायरस के लिए नियमित टेस्ट के दौरान एक ब्रॉडकास्ट स्टाफ का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। बाद में रविवार दोपहर दूसरा कोविड-19 पॉजिटिव मामला सामने आया जो मीडियाकर्मियों के बीच था। स्टेडियम प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा, ‘हमें बताया गया है कि छठे दिन के नियमित टेस्ट के दौरान विदेशी मीडिया के दूसरे सदस्य का कोविड नतीजा पॉजिटिव आया है। यह व्यक्ति वेस्टर्न स्टैंड में मीडिया सेंटर में काम कर रहा था। वह और उसके करीबी संपर्क में आए लोग आज स्टेडियम में नहीं आए।

एबीसी ग्रैंडस्टैंड टीम को कहा गया है कि वह मैदान से तब तक प्रसारण नहीं कर सकते जब तक कि उन्हें दक्षिण आस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग और ओवल प्रबंधन से स्वीकृति नहीं मिल जाती लेकिन वे दूरस्थ स्थल से आज के खेल का प्रसारण जारी रखेंगे। एबीसी ग्रैंडस्टैंड के एंड्रयू मूर ने कहा, ‘यात्रा इंतजामों के तहत आज सुबह मेरा टेस्ट हुआ और जब हम होटल के कमरे में वापस लौटे तो हमें कहा गया कि जहां हो वहीं रहो…तब तक एडिलेड ओवल नहीं जाएं जब तक कि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया स्वास्थ्य विभाग और एडिलेड ओवल प्रबंधन से स्वीकृति नहीं मिल जाती।’

PAK vs WI: Pakistan दौरे पर गई West Indies टीम पर पड़ा कोरोना का साया, 3 खिलाड़ी और एक सपोर्ट स्टाफ पाए गए पॉजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here