Pakistan और Australia के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जोश हेजलवुड की जगह टीम में मिशेल स्वेपसन को जगह दी गई है। 28 साल का ये स्पिनर पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में डेब्यू करेगा।
Australia ने स्वेपसन को किया टीम में शामिल
पैट कमिंस ने स्वेपसन को लेकर कहा कि ये थोड़ा स्पेशल होगा कि कोई स्वेपसन जैसा खिलाड़ी कल डेब्यू करेगा जो वॉर्न के एक्शन को कॉपी करते हुए बड़ा हुआ है। वह पिछले काफी समय से स्कॉड में तो शामिल रहे हैं, लेकिन कभी खेलने का मौका नहीं मिला। अब वह पूरी तरह से तैयार हैं।
स्वेपसन पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलिया टीम के हिस्सा हैं और उन्हें हमेशा नाथन लियों के बैकअप के रूप में देखा जाता था, मगर कराची की पिच को देखते हुए कमिंस ने लियोन और स्वेपसन दोनों को साथ खिलाने का फैसला किया है। स्वेपसन 2009 में ब्राइस मैकगेन के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले पहले लेग स्पिनर होंगे।
दोनों टीमों के बीच पहला मुकबला रावलपिंडी में खेला गया था और यह मैच ड्रॉ रहा था। रोड की तरह सपाट पिच पर दोनों टीमों ने जमकर रन बनाए थे, वहीं गेंदबाज निराश दिखे। इस टेस्ट में कुल 14 विकेट ही गिरे। मैच रेफरी ने रावलपिंडी की इस पिच को औसत से कम बताया था और रावलपिंडी पिच को आईसीसी ने एक डिमेरिट प्वॉइंट भी दिया।
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, मिशेल स्वेपसन
संबंधित खबरें: