Ashes Series: Australia और England के बीच खेले जा रही एशेज सीरीज 2021-22 का दूसरा टेस्ट डे-नाइट के रूप में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 473 बनाकर पारी को घोषित किया। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 236 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज Mitchell Starc ने 37 रन देकर चार विकेट चटकाए। चार विकेट लेने के साथ मिचेल स्टार्क ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। डे-नाइट टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले टेस्ट गेंदबाज बन गए।
स्टार्क के पिंक बॉल टेस्ट मैचों में 50 विकेट पूरे हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने केवल नौ डे-नाइट मैचों में ही 50 विकेट का आंकड़ा छूआ। वह पिंक बॉल टेस्ट मैच में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। डे-नाइट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में स्टार्क के बाद जोश हेलवुड 13 मैचों में 32 विकेट, नाथन लियोन 16 मैचों में 32 विकेट, पैट कमिंस, 10 मैचों में 26 विकेट, यासिर शाह सात मैचों में 18 विकेट, ट्रेंट बोल्ट, 4 मैचों में 16 विकेट और जेम्स एंडरसन सात मैचों में 16 विकेट हैं।