Share Market: BSE Sensex 57311 के स्‍तर पर खुलते ही 281 अंकों की गिरावट, Nifty 133 अंक टूटा

0
359
Share Market
Share Market

Share Market: कारोबार के अंतिम दिन 57,311 के स्‍तर पर बंद हुआ बाजार सोमवार को भी कुछ खास नहीं कर सका। कारोबार के पहले दिन ही सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्‍स 281 अंक नीचे चला गया। इसमें 0.49 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी Nifty 17,964 के स्‍तर पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर बाद 133 अंक टूट गया। पिछले सप्‍ताह ही बीएसई सेंसेक्‍स में आईटी, बैंक समेत कई शेयर मजबूत थे, वे सोमवार को कमजोर रहे।

BSE 11feb new 4
Share Market pic credit Google

Share Market: ये शेयर बने मजबूत

बीएसई सेंसेक्‍स में भारती, सिप्‍ला, एचडीएफसी के शेयर मबजूत दिखे। शेयर मार्केट के जानकारों के अनुसार अगर निफ्टी 17,500 के ऊपर टिके रहने में कामयाब नहीं रहता है, तो इसमें और कमजोरी आएगी। यह 16,840 का बॉटम छू सकता है, निफ्टी में अस्थिरता बनी रहेगी।

पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर

पेट्रोल और डीजल के दामों में सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को कोई बदलाव नहीं किया है। मालूम हो कि लंबे अरसे से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। रूस और यूक्रेन के मध्‍य संकट के चलते शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 95 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई। सरकार की ओर से पिछले वर्ष दिवाली से एक दिन पहले एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा की थी। इसके बाद से ही कई राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती की है। इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम ही बने हुए हैं।

देश में क्‍या चल रहे इस समय पेट्रोल और डीजल का दाम, जानें

राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाली मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

चेन्नई में पेट्रोल का दाम 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल का दाम 107.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर है।

रूस और यूक्रेन विवाद का पड़ा असर, सोना 8 माह की ऊंचाई से फिसला

वायदा कारोबार में सोमवार को सोने के भाव में 130 रुपये की गिरावट आई। सोने का भाव पिछले 8 माह के उच्चतम स्तर से फिसल गया। सरार्फा कारोबारियों का मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद का असर बाजार में साफ दिख रहा है। हालांकि अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति आपस में जो बातचीत करने को तैयार हो गए हैं। इसके चलते सोने की मांग में नरमी आई।

सोने (Gold) को सुरक्षित निवेश का सबसे बड़ा जरिया माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव पैदा होने पर अकसर इसकी डिमांड बढ़ जाती है। देश में आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 50,050 है, जिसमें कल के मुकाबले 130 रुपये की कमी देखी गई। वहीं दूसरी तरफ चांदी अपने पुराने भाव 64,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थि‍र रही।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here