MCD Elections 2022 में बेहद दिलचस्‍प हुआ मुकाबला, झाड़ू और कमल को टक्‍कर दे रहा तरबूज और कूड़ेदान

MCD Elections 2022: कुछ ऐसे भी उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमाने जा रहे हैं, जो निर्दलीय ही एमसीडी इलेक्‍शन में खड़े हो रहे हैं।चुनाव आयोग ने इन निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए इस बार 197 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं।

0
94
Karnataka Elections top news Exit polls
Karnataka Elections top news Exit polls

MCD Elections 2022:जैसे-जैसे एमसीडी इलेक्‍शन का वक्‍त नजदीक आता जा रहा है, गहमागहमी बढ़ती जा रही है।इस बार दिल्‍ली में मुकाबला बेहद दिलचस्‍प रहने वाला है, जहां आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर मानी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमाने जा रहे हैं, जो निर्दलीय ही एमसीडी इलेक्‍शन में खड़े हो रहे हैं।

ऐसे में चुनाव आयोग ने कई चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं।चुनाव आयोग ने इन निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए इस बार 197 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए चुनाव चिन्हों में अखरोट, तरबूज, कुआं, बल्ला, हवाई जहाज, कूड़ेदान, टूथपेस्ट, माचिस, सीढ़ी, चिमटा, गिलास, गमला, टार्च, मेज, कुर्सी, बेलन, सीटी आदि कुछ प्रमुख नाम हैं।

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र में इन चुनाव चिन्हों में से तीन का नाम लिखना जरूरी था। अधिकांश निर्दलीय उम्मीदवारों ने रोजाना इस्‍तेमाल में आने वाले सामान को ही अपना चुनाव चिन्ह बनाने का निर्णय लिया।

MCD Elections 2022 top news today
MCD Elections 2022 t

MCD Elections 2022: जानिए जारी चुनाव चिन्‍ह

टॉफी, लूडो आइसक्रीम, अंगूर, लाइटर, स्विच बॉक्स, ब्रश, सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर, ट्यूबलाइट, टाइपराइटर, फोन चार्जर, पेंडुलम, पेनड्राइव, पेट्रोल पंप, रूम कूलर, रूम हीटर, लैपटॉप, हेलमेट, हेडफोन, रोबोट, माइक, स्टेपलर, सोफा, जूता जैसे खाने-पीने पहनने और इस्तेमाल करने वाले आधुनिक यंत्र शामिल हैं।

MCD Elections 2022: वार्डों की संख्‍या घटी

गौरतलब है कि दिल्‍ली नगर निगम को एक करने के बाद इनके वार्डों की संख्‍या भी घटा दी गई है। दिल्‍ली में एमसीडी चुनाव में इस बार वार्डों की संख्या कम कर दी गई है। इससे पहले 272 वार्ड में चुनाव हुए थे, लेकिन ताजा परिसीमन के बाद वार्ड की संख्या घट गई है।लिहाजा इस बार 250 वार्ड में चुनाव होंगे। इसमें से 42 वार्ड एससी के लिए रिजर्व हैं।जिनमें 21 सीट एससी महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

MCD Elections 2022:आधी आबादी के लिए 50 फीसदी सीट रिजर्व

दिल्‍ली नगर निगम के चुनावों में आधी आबादी यानी महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित की गईं हैं।दिल्ली नगर निगम में कुल 104 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 1 जनवरी 2022 तक 1,46,73,847 वोटर्स के नाम पंजीकृत हैं। इनमें 79,86,705 पुरुष और 66,86,081 महिला मतदाता हैं, इसके अलावा ट्रांसजेंडर वोटर्स की संख्या 1061 हैं।

अधिकतम खर्चे की सीमा 8 लाख रुपये तय

चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान अधिकतम खर्चे की सीमा 8 लाख रुपये तय की है।चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवारों के खर्च करने की रकम 5.75 लाख को भी बढ़ा दिया है। इस बार के एमसीडी चुनाव में उम्मीदवार 8 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं। वहीं वोटिंग के लिए कुल 13 हजार 665 मतदान केंद्र बनेंगे। 55 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन या ईवीएम का इस्तेमाल होंगी। ईवीएम पर उम्मीदवार की तस्वीर भी दिखेगी।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here