सर्दियों में स्वेटर के बोझ ने बिगाड़ दिया आपका फैशन? दिखना है हॉट तो अपनाएं ये शानदार स्टाइलिंग टिप्स

वी नेक स्वेटर पहनने पर लड़के काफी अच्छे दिखते हैं। इसे आप शर्ट के साथ पहन सकते हैं और बिना शर्ट के भी पहन सकते हैं।

0
262
Winter Fashion For Men: सर्दियों में स्वेटर के बोझ ने बिगाड़ दिया आपका फैशन? दिखना है हॉट तो अपनाएं ये शानदार स्टाइलिंग टिप्स
Winter Fashion For Men: सर्दियों में स्वेटर के बोझ ने बिगाड़ दिया आपका फैशन? दिखना है हॉट तो अपनाएं ये शानदार स्टाइलिंग टिप्स

Winter Fashion For Men: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। अब इस मौसम में हम ठंड से बचने के लिए घरों में रजाई-कंबल में बैठे रहेंगे, लेकिन सिर्फ घर में बैठ कर पूरी सर्दी नहीं बिताई जा सकती। हमें बाहर निकलना ही होगा। ऐसे में बाहर हम कंबल ओढ़ कर नहीं जा सकते। सर्दियों में हमें खुदको ठंड से भी बचाना होता है और स्टाइलिश भी दिखना होता है। मगर ठंड में ठिठुरन के कारण हमारा सारा फैशन ठंडा पड़ जाता है और हम जो चाहें वो पहन लेते हैं। ऐसे में हम स्टाइलिश और स्मार्ट नहीं दिखते।

ऐसे में हमारा कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है और हम बाहर निकलने में हिचकिचाते हैं। हालांकि, इसका ये मतलब नहीं कि आप बाहर निकलना ही छोड़ दें। बल्कि अपने वार्डरोब में कुछ ऐसी चीजें शामिल करें जिससे आप सर्दी में भी हॉट दिख सकते हैं। इससे कम से कम कपड़ों में आपको गर्माहट मिलेगी। इसके साथ ही आपका फैशन भी बरकरार रहेगा।

आइए बताते हैं आपको इस अर्टिकल के जरिए कि आपको अपने विंटर वार्डरोब में क्या ऐसी चीजें शामिल करनी है जो बेहद जरूरी हैं। इस अर्टिकल में आप चेक करें कि आपके वार्डरोब में क्या है और क्या नहीं जिसे शामिल करना हैं आपको…

Winter Fashion For Men: सर्दियों में स्वेटर के बोझ ने बिगाड़ दिया आपका फैशन? दिखना है हॉट तो अपनाएं ये शानदार स्टाइलिंग टिप्स
Winter Fashion For Men:

Winter Fashion For Men: इन चीजों को वार्डरोब में करें शामिल

वी नेक स्वेटर

वी नेक स्वेटर का फैशन कभी भी आउट डेट नहीं हुआ। ये स्वेटर हर विंटर में पहना जा सकता है। वी नेक स्वेटर पहनने पर लड़के काफी अच्छे दिखते हैं। इसे आप शर्ट के साथ पहन सकते हैं और बिना शर्ट के भी पहन सकते हैं। अगर आप शर्ट के साथ पहन रहे हैं तो शर्ट के ऊपर इसे पहनकर शर्ट के कॉलर बाहर निकाल लें। साथ ही शर्ट के साथ पैंट पहने। ये सेमी फॉर्मल लुक आप पर बहुत अच्छा लगेगा जिसे आप ऑफिस पहन कर भी जा सकते हैं। अगर आप वी नेक स्वेटर बिना शर्ट के पहन रहे हैं तो आपके इसके नीचे जीन्स पहने ये आपको कूल लुक देगा।

लॉन्ग नेक स्वेटर

सर्दियों के समय में फैशन के साथ खुदको ढक कर रखना भी बहुत जरूरी है। ठंड में गर्दन में काफी ज्यादा ठंड लगती है। ऐसे में आप अपने वार्डरोब में लॉन्गनेक स्वेटर को शामिल करें। ये काफी स्टाइलिश दिखता है और ये गर्दन तक रहेगा तो आपको ठंड भी नहीं लगेगी। मगर ध्यान रखें इसके साथ भूलकर भी मफलर या स्कार्फ न पहने वरना ये आपका पूरा फैशन खराब कर सकता है। साथ ही आप लॉन्गनेक के स्वेटर को बहुत छोटा या बड़ा साइज में ना लें। लॉन्गनेक स्वेटर अपने ही साइज का लें।

Winter Fashion For Men: सर्दियों में स्वेटर के बोझ ने बिगाड़ दिया आपका फैशन? दिखना है हॉट तो अपनाएं ये शानदार स्टाइलिंग टिप्स
Winter Fashion For Men:

लॉन्ग स्लीव पोलो टी-शर्ट

लॉन्ग स्लीव पोलो टी-शर्ट विंटर के लिए बहुत सही माना जाता है। इस टी-शर्ट के साथ आप अंदर थर्मल इनर को पहन सकते हैं। इसके ऊपर वी नेक स्वेटर को भी पहन सकते हैं। ये आपको सर्दियों में काफी स्टाइलिश लुक देगा। इसलिए 2-3 रंग की ये टी-शर्ट अपनी अलमारी में जरूर शामिल करें।

चिनोज पैंट

विंटर के मौसम में चिनोज पैंट पहनना काफी स्टाइलिश और आरामदायक होता है। जबकि जीन्स के साथ आप थर्मल पैंट नहीं पहन सकते जिससे पैरों में ठंड लगेगी। वहीं, चिनोज पैंट के नीचे आप आराम से थर्मल पैंट पहन सकते हो। जीन्स के नीचे थर्मल काफी अनकंफर्टेबल हो जाता है। चिनोज पैंट के साथ किसी भी स्टाइल का स्वेटर पहनने पर ये आपको काफी फैशनेबल बना देता है। जिससे आप सर्दी के मौसम में भी हॉट दिखते हो।

सिंगल ब्रेस्टेड ब्लेजर

सर्दियों में ब्लेजर पहनना काफी ज्यादा स्टाइलिश माना जाता है। अक्सर लोग इसे पहनते हैं। ये लुक को काफी अट्रैक्टिव बना देता है। इस लुक को लड़के ज्यादातर किसी पार्टी में शामिल होने के लिए अपनाते हैं। सर्दियों में शादी का सीजन होता है ऐसे में आप सिंगल ब्रेस्टेड ब्लेजर पहन सकते हैं। सिंपल डिजाइन का सिंगल ब्रेस्टेड ब्लेजर आप ऑफिस भी पहन कर जा सकते हैं।

Winter Fashion For Men: सर्दियों में स्वेटर के बोझ ने बिगाड़ दिया आपका फैशन? दिखना है हॉट तो अपनाएं ये शानदार स्टाइलिंग टिप्स
Winter Fashion For Men:

लेदर बेल्ट वाली वॉच

मौसम कोई भी हो लड़कों के हाथ में वॉच काफी अच्छी लगती है। सर्दी के मौसम में मेटल वॉच पहनने के बजाय लेदर या कपड़े से बनी बेल्ट वाली घड़ी काफी पहनें। ये काफी अच्छी दिखती हैं। ये विंटर ड्रेस के साथ मैच कर जाएंगे जो कि अच्छा दिखने में मदद करेगा।

मफलर

वैसे तो सर्दियों में सभी के पास मफलर होता ही है, लेकिन कई बार कई लोग मफलर लेना पसंद नहीं करते। मगर बता दें कि मफलर काफी स्टाइलिश दिखता है। ये भले ही एक सीधा सा कपड़ा ही क्यों ना हो मगर ये किसी के भी लुक में चार चांद लगा देता है। इसलिए सर्दियों में सिपंल मफलर को लड़के अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। ये आप 4-5 कलर में अपने पास रखे ताकि अलग-अलग कपड़ों पर इसे पहन सके। हालांकि, इसे लेते समय ध्यान दे कि ये हर स्वेटर पर नहीं जाता इसलिए इसे स्टाइल करने से पहले शीशे में खुदको देख लें।

यह भी पढ़ें:

Beard look tips: मूंछों और दाढ़ी को मेंटेन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो, स्टाइलिश लुक के साथ दिखने लगेंगे स्मार्ट

Skin Tan Treatment: ‘लेग स्किन टैन’ से हैं परेंशान? इन घरेलू नुस्खों से मिनटों में मिल जाएगा छुटकारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here