UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल जनता के बीच जाकर चुनाव की तैयारियों में लग गये हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस बार के चुनाव में योगी आदित्यनाथ के काम पर भरोसे करते हुए जनता से वोट मांगने की तैयारी में है।
साल 2017 में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को हराकर सत्ता में आयी भाजपा ने मुख्यमंत्री की गद्दी गोरखपुर मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ को सौंपी। अपने लगभग 4.5 साल के शासन के दौरान योगी आदित्यनाथ पर कई बार सांप्रदायिक मुद्दों को हवा देने का भी आरोप लगा।
लोग पाखंड करते हैं, मुझसे नहीं होता
योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह से बात करते हुए अपने उपर लगने वाले सभी सांप्रदायिक आरोपों का खंडन किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनकी आस्था उनके साथ है। वह जबरन पाखंड नहीं करते। वो कहते हैं कि उनकी जो आस्था होगी वह वही बोलेंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि मैं उन लोगों में नहीं हूं जो चोरीछिपे टीका लगाते हों, चोटी रखते हों और फिर किसी एक सम्मेलन में जाकर गोल टोपी पहन कर लोगों को भरमाने का काम करते हैं।
योगी कहते हैं कि मैं टीका लगाऊगा तो मैं टीका ही लगाऊंगा। मुझे गोल टोपी नहीं लगानी है तो नहीं लगानी है। मेरी आस्था राम में है तो मैं मंदिर ही जाऊंगा। अनावश्यक रूप से दूसरों को भ्रम में नहीं रखूंगा और मेरा तो यह मानना है कि आप जिस भी आस्था को मानते हैं, आपको उसी को मानना चाहिए।
योगी ने पार्टी द्वारा उन्हें चुनाव प्रचार में विभिन्न राज्यों में भेजे जाने और धार्मिक ध्रुवीकरण को बल देने के मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरी पार्टी कभी किसी का इस्तेमाल नहीं करती। पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते मेरा यह दायित्व बनता है कि मैं अन्य जगहों पर भी जाकर पार्टी का सहयोग करूं। उनके लिए प्रचार करूं।
योगी जनता से विकास के नाम पर मांग रहे हैं दोबारा जनादेश
गौरतलब है कि य़ूपी चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपने अपने वादे और इरादे के साथ जनता के बीच प्रचार में लग गये हैं। साल 2017 में भाजपा से मुंह की खा बैठे अखिलेश यादव इस चुनाव में कमर कस चुके हैं लेकिन उनके विरोध में उनके अपने चाचा ही खड़े हैं। सामने चाचा को पाकर अखिलेश थोड़े असमंज में जरूर हैं लेकिन पूरी तरह से जागरूक हैं कि अगर जनता ने जनादेश दिया तो एक सर्वधर्म की सरकार बनाएंगे।
वहीं योगी आदित्यनाथ अपने हिंदुत्व की विचारधारा से सत्ता की गद्दी को दोबारा पाना चाहते हैं। योगी आदित्यनाथ क्राइम के विरूद्ध किये गये अपने कार्यों और साथ ही विकास कार्यों के बल पर जनता से दोबारा जनादेश मांग रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘माफियाओं के सीने पर चलेगा राज्य सरकार का बुलडोजर’