UP Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बनने और बिगड़ने लगे हैं। Swami Prasad Maurya के बाद तीन और एमएलए ने पार्टी छोड़ दिया है। कई दलों के नेता लगातार समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि सबका मेल होगा ‘मेला होबे’।
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि इस बार सभी शोषितों, वंचितों, उत्पीड़ितों, उपेक्षितों का ‘मेल’ होगा और भाजपा की बांटने व अपमान करनेवाली राजनीति के ख़िलाफ़ सपा की सबको सम्मान देनेवाली राजनीति का इंक़लाब होगा। बाइस में सबके मेल मिलाप से सकारात्मक राजनीति का ‘मेला होबे’!
UP Election 2022: BJP के तीन और MLA ने दिया इस्तीफा
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद मंगलवार को 3 और विधायकों ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया। जिन विधायकों के पार्टी छोड़ने की खबर सामने आ रही है उनके नाम हैं ब्रजेश प्रजापति,रोशनलाल वर्मा और कानपुर के बिल्हौर से विधायक भगवती सागर शामिल हैं।
Swami Prasad Maurya ने भी दे दिया था इस्तीफा

बताते चलें कि इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने घोर उत्पीड़न की बात करते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। अपने इस्तीफे में लिखा था, “अलग विचारधारा के बावजूद, मैंने योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में समर्पण के साथ काम किया। लेकिन दलितों, ओबीसी, किसानों, बेरोजगारों और छोटे व्यापारियों के घोर उत्पीड़न के कारण, मैं इस्तीफा दे रहा हूं।”
UP Election 2022: बैकफुट पर BJP
केशव प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने पर बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं। उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं।
ये भी पढ़ें
- UP Election 2022: पूर्व मुख्यमंत्री Mayawati नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
- UP Election 2022: वर्चुअल रैलियों को लेकर Shehzad Poonawalla का सपा पर वार, बोले- अखिलेश जी को सता रहा है हार का डर
- UP Election 2022 लेकर BJP की अहम बैठक आज, पहले चरण के उम्मीदवारों पर होगी चर्चा