Tripura में पुलिस बर्बरता को लेकर TMC सांसदों ने Amit Shah से की मुलाकात

0
269
तृणमूल सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Tripura में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर टीएमसी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इससे पहले टीएमसी सांसदों ने गृह मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मामले पर कहा कि अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, गृह मंत्रालय या आर्टिकल 355 कहां है? भारत सरकार द्वारा त्रिपुरा को कितने नोटिस भेजे गए हैं? उन्हें संविधान की परवाह नहीं है, उनका एकमात्र काम लोगों को धोखा देना है; वे आखिर में हार जाएंगे।

ममता बनर्जी ने केंद्र को घेरा

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के हर फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों को भी नहीं सुन रही है। यह कोर्ट की अवमानना ​​है। प्रशासन, बीजेपी और सीएम खुद सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना कर रहे हैं।

‘त्रिपुरा में खेला नहीं विकास होबे’

आज बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने सीएम ममता पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर ममता बनर्जी विपक्ष का चेहरा होंगी, तो यह हिंसा बनाम आदर्श व्यक्तित्व होगा। बंगाल में उन्होंने क्या किया, यह सभी जानते हैं। यह हमारे लिए अच्छा होगा लेकिन हम जानते हैं कि वह बार-बार दिल्ली आती हैं लेकिन खाली हाथ लौट जाती हैं।

उन्होंने कहा कि खेला होबे का मतलब 60 से अधिक मजदूरों की मौत, 1 लाख से अधिक मजदूरों का पलायन, महिलाओं का सामूहिक बलात्कार और अत्याचार है। अगर बंगाल में ‘खेला होबे’ की यही परिभाषा है, तो त्रिपुरा में ‘खेला ‘ नहीं होगा। हम ‘विकास होबे’ चाहते हैं।’

यह भी पढ़ें: सीएम Mamata Banerjee का मोदी सरकार पर हमला, कहा- ‘अच्छे दिन’ कहकर आए थे, अब देश को खत्म करने पर तुले हैं