Rashtriya Janta Dal (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आज शादी के बंधन में बंध गए है। शादी दिल्ली में आयोजित की गई है, जिसमें ज्यादा बाहरी लोगों को शामिल नहीं किया गया है केवल परिवार के सदस्य मौजूद होंगे। तेजस्वी और एलेक्सिस पिछले साल ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण नहीं हो पाया। आज ही दिल्ली में सगाई के साथ शादी का संक्षिप्त आयोजन किया गया है।
कौन है Tejaswi Yadav की दुल्हनिया
तेजस्वी की होने वाली पत्नी का नाम एलेक्सिस है जो की हरियाणा की रहने वाली हैं। एलेक्सिस और तेजस्वी लगातार मिलते जुलते रहते थे और उनकी दोस्ती को पूरे 6 साल हो चुके हैं। बता दें कि तेजस्वी का अक्सर दिल्ली आना जाना लगा रहता है। यह लालू परिवार का पहला अंतरजातीय विवाह है। विवाह का पूरा आयोजन हिंदू रीति-रिवाज से हो रहा है।
Lalu Yadav नहीं थे शुरुआत में तैयार
मीडिया खबरों के अनुसार RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष Lalu Prasad Yadav अपने बेटे तेजस्वी यादव की इस शादी से खुश नहीं थे। हालांकि बाद में बेटे की खुशी को देखते हुए लालू प्रसाद भी मान गए।
पूरा लालू परिवार पहुंचा है शादी में
तेजस्वी यादव की बहन Rohini Acharya ने ट्वीट के जरिए बुधवार को ही लोगों को शादी की खबर दी थी। गुरुवार को लालू प्रसाद की सभी बेटी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शादी में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।
बताते चलें कि तेजस्वी बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। राजनीति में आने से पहले वो क्रिकेट खेला करते थे। 2020 के विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में राजद ने शानदार प्रदर्शन किया था।
बताते चलें कि साल 2018 में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी हुई थी। जिसके बाद लोग तेजस्वी यादव के शादी का इंतजार कर रहे थे।
तेजस्वी यादव की शादी को लेकर लगातार अटकलों का बाजार भी गर्म रहा था। लोगों की तरफ से तरह-तरह की चर्चा हो रही थी।
अपने भाई तेज प्रताप यादव के साथ तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी ने तस्वीर खिंचवायी।
तेजस्वी यादव की शादी में यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिरकत की।
देखें कुछ और तस्वीरें…