सुखोई फाइटर जेट से BrahMos मिसाइल का सफल परीक्षण, 400 KM तक लक्ष्य भेदने में सक्षम

0
70
BrahMos
BrahMos

BrahMos: भारतीय वायु सेना ने गुरुवार को Su-30 MKI फाइटर जेट से ब्रह्मोस एयर मिसाइल को सफल लॉन्च किया। माना जाता है कि ब्रह्मोस मिसाइल की विस्तारित रेंज 400 किमी दूर समुद्र में लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखती है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में सफल परीक्षण के साथ, भारतीय वायु सेना ने समुद्री लक्ष्यों के खिलाफ सुखोई-30 लड़ाकू विमानों से सटीक हमले करने की क्षमता हासिल की है।

download 2022 12 29T194609.880
BrahMos

बयान में कहा गया है, “मिसाइल की विस्तारित रेंज के साथ एसयू-30Mki विमान भारतीय वायु सेना को एक रणनीतिक पहुंच प्रदान करती है। बता दें कि सफल परीक्षण फायरिंग वायु सेना, भारतीय नौसेना, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और ब्रह्मोस एयरोस्पेस (BAPL) का एक संयुक्त प्रयास था। इसी साल मई में सुपरसोनिक मिसाइल के विस्तारित रेंज का सुखोई लड़ाकू विमान से सफल परीक्षण किया गया था। विस्तारित सीमा को 290 किमी से बढ़ाकर 350 किमी करने की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here