Russia Ukraine War: यूक्रेन पर संभावित रूसी आक्रमण को लेकर वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण अब यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों की चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक भारत से यूक्रेन में पढ़ने गए कई छात्र अभी तक यूक्रेन में ही है। और एएफपी से मिली जानकारी के मुताबिक कीव (Kyiv Capital of Ukraine) में जोरदार धमाकों की आवाज ने वहां रह रहे लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं भारत के मध्यप्रदेश की रहने वाली छात्रा सृष्टि शेरी विल्सन भी यूक्रेन में फंसी हुई है। सृष्टि यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रही है।
Russia Ukraine war: मदद के लिए प्रदेश सरकार से लगाई गुहार
सृष्टि की मां वैशाली ने मीडिया में बात करते हुए कहा कि मेरी बेटी दो हफ्ते से भारत आने के लिए प्रयास कर रही है। मैंने प्रदेश सरकार से भी सहायता की गुहार लगाई थी। सीएम हेल्प लाइन पर भी फोन किया था। लेकिन सामने से जवाब आया कि यह मध्य प्रदेश के बाहर का मामला है आप यूक्रेन के थाने में संपर्क करवाएं। सृष्टि की मां ने बताया कि सीएमओ या विदेश मंत्रालय से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। मैंने विदेश मंत्रालय की साइट पर और सीएम हेल्पलाइन के नंबर पर भी फोन किया था।
PMO ने की सहायता
सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने बताया कि हमारे पास इतने पैसे नहीं है। मेरी बेटी को टिकट नहीं मिली और जो फ्लाइट उपलब्ध हैं उनकी टिकट बहुत मंहगी है। लेकिन फिर PMO को हमारी हालत के बारे में पता चला तो उन्होंने हस्तक्षेप किया है। विल्सन ने कहा कि मीडिया में खबरें आने के बाद मुझे पीएमओ से कॉल आया है। हालांकि मेरी बेटी की वापसी के लिए 27 फरवरी को फ्लाइट अरेंज करने की बात कही गई है। इसलिए अब मैं राहत महसूस कर रही हूं।
बेटी ने बताया यूक्रेन का हाल
सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने बताया की उनकी हर दिन अपनी बेटी से बात होती है, वह बहुत डरी हुई है। बेटी ने बताया कि देर रात यूक्रेन में इमरजेंसी लगा दी गई और भारत के स्टूडेंट्स के लिए जो एयर इंडिया की फ्लाइट आई थी, उसे भी कैंसिल करके वापस भेज दिया गया। बेटी ने बताया कि आज सुबह ही उनके घर से दूर धमाके की आवाज आई है। तब से लगातार बिल्डिंग में वाइब्रेशन फील हो रहा है। लेकिन ये धमाका उनकी बेटी के घर से दूर हुआ है। बेटी ने ये भी कहा कि वहां बहुत चिंता का माहौल है। रोड पर एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियों घूम रहीं हैं।
बता दें कि यूक्रेन पर संभावित रूसी आक्रमण को लेकर भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों को विश्वविद्यालयों के ऑनलाइन कक्षाओं की पुष्टि की प्रतीक्षा करने के बजाए घर लौटने के लिए कहा है।
संबंधित खबरें: