Rajasthan में अशोक गहलोत सरकार के नये मंत्रिमंडल के 15 मंत्रियों को राज्यपाल कलराज मिश्रा ने जयपुर स्थित राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री श्री चरणजीत सिंह चन्नी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी जी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जी भी मौजूद रहे।

साल 2023 में होने वाले राजस्थान विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी नई मंत्री परिषद का गठन किया है। जिसमें दलित, एसटी और मुस्लिम चेहरों पर बड़ा दांव लगाया गया है। गहलोत सरकार में आज 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री शपथ लिये। मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शाम 4 बजे से राजभवन में शुरू हुआ।
इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा, ‘हम सब एकजुटता के साथ कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस की नीति, विचारधारा एवं कार्यक्रम को आम जनता तक लेकर जाएंगे एवं विकास के एजेंडे पर एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव को जीतकर पुन: राजस्थान में सरकार बनाएंगे।’
इस मंत्रिमंडल विस्तार में जिन 11 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली, उनके नाम इस प्रकार हैं- मुरारीलाल मीणा, बृजेंद्र सिंह ओला, हेमाराम चौधरी, रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी सूची के अनुसार कैबिनेट मंत्री के रूप में हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल व शकुंतला रावत को शपथ दिलाई गई। वहीं, विधायक जाहिदा खान, बृजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र गुढ़ा व मुरारीलाल मीणा ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
इसे भी पढ़ें: गहलोत सरकार के गिरने का खतरा, एसओजी ने दर्ज करायी साजिश की एफआईआर