Punjab के Gurdaspur जिले में आरडीएक्स मिलने के बाद अब टिफिन बम और चार हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तलाशी अभियान के बाद गुरदासपुर के सलेमपुर एरियन रोड क्षेत्र में एक बैग में यह टिफिन बम और हैंड ग्रेनेड बरामद किया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
आरडीएक्स और दो हैंड ग्रेनेड हुए थे बरामद
बता दें कि मंगलवार को थाना दीनानगर पुलिस ने 900 ग्राम आरडीएक्स और भैणी मियां खां में दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। इसके बाद गुरदासपुर सदर थाना की पुलिस ने एक टिफिन बम और चार हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। पुलिस ने हथियारों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हथियार हो रहे हैं बरामद
गौरतलब है कि पुलिस जिला गुरदासपुर द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार हथियार बरामद किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तानी तस्करों से संबंध रखने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी की जा रही है। जिले में आरडीएक्स और हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद जिला पुलिस द्वारा रेड अलर्ट करके लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार देर शाम से पीएस सदर की पुलिस तलाशी अभियान पर थी।
तलाशी अभियान के दौरान पुलिस दल को सलेमपुर एरियन रोड क्षेत्र में घास से ढ़का पीले रंग का बैग मिला। इसमें चार हैंडग्रेनेड और एक टिफिन बम विस्फोटक मिला। पुलिस द्वारा उन्हें कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:Punjab के Pathankot में आर्मी कैंप के पास फटा ग्रेनेड, पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन