राज्‍यसभा में PM Modi ने नेहरू-गांधी परिवार पर कसा तंज, बोले- देश किसी परिवार की जागीर नहीं

PM Modi: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि, "ये विज्ञान और तकनीक के विरोधी भी हैं। ये हमारे वैज्ञानिकों को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

0
61
PM Modi on Nehru-Gandhi
PM Modi on Nehru-Gandhi

PM Modi: राज्‍यसभा में गुरुवार को पीएम मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि देश किसी की जागीर नहीं। उन्होंने कहा कि, “यह सदियों पुराना देश, जन-जन की पीढ़ियों की परंपरा से बना हुआ है, यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं है।

” पीएम ने कहा कि, “किस पार्टी और सत्ता में बैठे लोगों ने अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया? 90 बार चुनी हुई सरकारें गिराई गईं, कौन थे वो लोग? एक प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 356 का 50 बार उपयोग किया और वह नाम है ”इंदिरा गांधी।” केरल में साम्यवादी सरकार चुनी गई जिसे पंडित नेहरू ने पसंद नहीं किया और उसे गिरा दिया गया।”

PM in RS 1 1
Rajyasabha Speech of Prime Minister.

PM Modi: ये विज्ञान और तकनीक के विरोधी

PM Modi: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि, “ये विज्ञान और तकनीक के विरोधी भी हैं। ये हमारे वैज्ञानिकों को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।इन्‍हें देश की चिंता नहीं है, बस इन्‍हें अपनी राजनीतिक उठा-पटक की चिंता है।

डिजिटल लेनदेन में देश आज दुनिया का लीडर बना हुआ है। डिजिटल इंडिया की सफलता ने आज पूरी दुनिया को प्रभावित किया है।”

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here