PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में अपने आवास पर सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पीएम से मुलाकात करने वाले सिख समुदाय के लोगों में दिल्ली गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका(Harmeet Singh Kalka), यमुना नगर के महंत करमजीत सिंह, करनाल में डेरा बाबा जंग सिंह के बाबा जोगा सिंह, पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बाबा बलबीर सिंह जी सीचेवाल और अमृतसर में मुखी डेरा बाबा तार सिंह वा के संत बाबा मेजर सिंह वा से मुलाकात की है।
PM Modi: शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार अभियान की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थामी थी। पंजाब चुनाव में बीजेपी को मजबूती दिलाने के लिए पंजाब में पीएम मोदी की तीन रैली थी। रविवार 14 फरवरी को PM Modi ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली रैली की थी। दूसरी रैली पंजाब के पठानकोट में 16 फरवरी बुधवार को हुई और 17 तारीख पंजाब के अबहौर में तीसरी रैली को पीएम ने संबोधित किया था।

बता दें कि पंजाब में आज 18 फरवरी को शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। पंजाब के मतदाताओं को लुभाने के लिए अंतिम चरण में सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर मतदान दो दिन बाद 20 फरवरी को रविवार के दिन होने वाला है।
संबंधित खबरें:
- जालंधर में बोले PM Modi, ”पंजाब का मुझ पर कर्ज है, मैं ये कर्ज चुकाना चाहता हूं”
- PM Modi ने पठानकोठ में रैली को संबोधित करते हुए Congress और AAP पर बोला हमला, कहा-दोनों पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं