शनिवार को इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशनंस (आईएसपीआर) ने एक प्रेस कांफ्रेस में दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने एलओसी की अपनी जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना के पांच जवानों को मारने का दावा किया है। इसी घटना के मद्देनजर आईएसपीआर ने रविवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय बंकरों को उड़ाने का दावा किया है।

यह वीडियो सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। मेजर जनरल ने ट्वीट कर कहा, ‘एलओसी पर तत्ता पानी में भारतीयों ने बिना उकसावे के कार्रवाई की जिसका हिंसात्मक ढंग से जवाब दिया गया। भरतीय बंकरों को नष्ट किया गया, पांच भारतीय सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए।’

हालांकि भारतीय सेना ने इस वीडियो को झूठा करार दिया है और ऐसे किसी भी नुकसान से इंकार किया है। भारतीय सेना ने इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के जरिए बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग गलत है। भारतीय सेना ने कहा कि पिछले दो दिनों में हमारा कोई भी जवान नहीं मारा गया है। शुक्रवार को सिर्फ महिला की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here