Narcotics Control Bureau (एनबीसी) के मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस के दो सिपाहियों पर जासूसी का आरोप लगाया है। इस मामले में समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी से शिकायत की है।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर इस समय इसलिए चर्चा में हैं कि बीते दिनों पहले एनबीसी ने उनके नेतृत्व में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया है।
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का आरोप है कि दो पुलिसकर्मी लगातार उनका पीछा कर रहे थे. इस संबंध में शिकायत के साथ-साथ समीर वानखेड़े ने सीसीटीवी फुटेज भी डीजीपी को सौंपी है।
सीसीटीवी वीडियो फुटेज स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि जब वो कब्रिस्तान में हैं तो दो पुलिस वाले उनपर निगाह रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि समीर वानखेड़े की मां इस कब्रिस्तान में दफ्न हैं। जिनका साल 2015 में देहांत हो चुका है।
NCB ने Nawab Malik के आरोपों को बताया निराधार, कहा- “नियमों के अनुसार हुई कार्रवाई”
इस प्रकरण में समीर वानखेड़े का यह भी आरोप है कि उनके साथ-साथ मुंबई एनसीबी टीम के अन्य अधिकारियों की भी जासूसी हो रही है।
गौरतलब है कि एनसीबी के सिंघम कहे जाने वाले समीर वानखेड़े सुशांत सिंह की मौत के बाद से ही बॉलीवुड के साथ जुड़े ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे हैं।
Mumbai Cruise Ship Raid: एनसीबी की हिरासत में बेटे Aryan Khan, SRK कहां हैं?
सुशांत सिंह की मौत के बाद शुरू हुआ जांच का सिलसिला फिलहाल क्रूज पार्टी और आर्यन खान की गिरफ्तारी पर आकर ठहरा हुआ है। मालूम हो कि एनसीबी ने तीन अक्टूबर को क्रूज ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था।
साल 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी समीर वानखेड़े अपने सख्त रवैये के कारण विभाग में अलग छवि के लिए जाने जाते हैं। समीर वानखेड़े ने साल 2011 में विश्वकप ट्रॉफी को बिना टैक्स दिये लाने से रोक दिया था।