
NSA अजीत डोभाल ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग धर्म और विचारधारा के नाम पर दुश्मनी पैदा करते हैं। इस दौरान उन्होंने ऐसी ताकतों से सतर्क रहने की चेतावनी भी दी। NSA अजीत डोभाल ने दिल्ली में अखिल भारतीय सूफी सज्जादनाशिन परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इस कार्यक्रम में कई धर्मगुरु शामिल हुए।

NSA Ajit Doval ने दी मुल्क में गलतफहमियां पैदा करने वालों को कड़ी चेतावनी
कार्यक्रम में NSA डोभाल ने कहा कि कुछ लोग हमारे मुल्क में गलतफहमियां पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे ताकतों से निपटना है। आप सभी की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। हम आज के लिए नहीं अपने आने वाले नस्लों के लिए लड़ रहे हैं। NSA अजीत डोभाल ने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि हम अपने देश की एकता और अखंडता से कोई समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि अगर देश को नुकसान होगा तो हम सबको नुकसान होगा।
कार्यक्रम में PFI पर बैन लगाने की उठी मांग
इस कार्यक्रम में हैदराबाद से आए ऑल इंडिया सूफी सज्जादनशीन काउंसिल (AISSC) के चीफ नसीरुद्दीन चिश्ती ने PFI को बैन करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब कोई घटना होती है तो हम निंदा करते हैं। लेकिन अब कुछ करने का समय आ गया है। कट्टरपंथी संगठनों पर लगाम और उन पर प्रतिबंध लगाना समय की जरुरत है। चाहे वो कोई भी कट्टरपंथी संगठन हो, अगर उनके खिलाफ सबूत हैं तो उन्हें प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए।
जिसके बाद मीटिंग में NSA अजीत डोभाल ने नसीरुद्दीन चिश्ती के लिए कहा कि नसीरुद्दीन चिश्ती साहब ने अच्छे से बात रखी है। हमारी एकता बरकरार रहे। हमारे देश की तरक्की का फायदा हर धर्म और मजहब को मिलना चाहिए लेकिन चंद लोग माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं।
यह भी पढ़ें:
- एनएसए अजीत डोभाल के कार्यालय की जैश आतंकियों ने की थी रेकी, सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना
- CAA हिंसा के पीछे PFI, बैंक खातों में जमा हुए 120 करोड़