
GST Council की बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों से अभी कोई राहत नहीं मिलने वाली है। वहीं कोरोना व कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवाओं समेत कुछ अन्य जीवनरक्षक दवाईयां अब सस्ती होंगी।
जीएसटी काउंसिल की बैठक में सात राज्यों के उप मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। इनमें अरुणाचल प्रदेश के चौना मेन, बिहार के उप मुख्यमंत्री राज किशोर प्रसाद, दिल्ली के मनीष सिसोदिया, गुजरात के नितिन पटेल, हरियाणा के दुष्यंत चौटाला, मणिपुर के युमनाम जोए कुमार सिंह और त्रिपुरा के जिष्णु देव वर्मा शामिल हैं।
Food Delivery होगी महंगी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फूड डिलिवरी एप्स को 5 फीसदी जीसएटी के दायरे में लाने की सिफारिशों को मान लिया गया है। ऐसे में Swiggy, Zomato आदि से खाना मंगवाना अब महंगा पड़ सकता है।Swiggy, Zomato पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। वहीं, कार्बोनेटिड फ्रूट ड्रिंक, जूस पर 28 फीसदी +12 फीसदी जीएसटी लगेगा। ये फैसले 1 जनवरी 2022 से लागू होंगे।
जानिए कौन सी चीजें हुई सस्ती
(1) कोरोना से जुड़ी दवाओं पर जीएसटी छूट 31 दिंसबर 2021 तक जारी रहेगी. वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की 44वीं बैठक में ब्लैक फंगस की दवाओं पर टैक्स को खत्म करने का फैसला लिया गया था।
इसके अलावा कोरोना से जुड़ी दवाओं और एंबुलेंस समेत अन्य उपकरणों पर भी टैक्स की दरों में कटौती की गई थी। बैठक में कोविड की वैक्सीन पर 5 फीसदी GST को जारी रखने का फैसला किया गया है। GST दरों में यह कटौती दिसंबर 2021 तक लागू रहेगी।
(2) बायोडीज़ल पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है।
(3) आयरन, कॉपर, जिंक, एल्यूमीनियम पर भी GST बढ़ गई है।
इन पर भी टैक्स घटाया
ऑक्सीमीटर पर 12% से घटाकर 5% किया गया ।
हैंड सैनिटाइजर पर 18% से घटाकर 5% टैक्स
वेंटिलेटर पर 12% से घटाकर 5% कियागया
रेमडेसिविर पर 12% से 5% किया गया
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन पर 12% से घटाकर 5% है।
पल्स ऑक्सीमीटर पर 12% से घटाकर 5% टैक्स किया है।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर टैक्स की दर को 12% से घटाकर 5% किया है।
इलेक्ट्रिक फर्नेसेज पर टैक्स को 12% से घटाकर 5% किया है।
तापमान मापने के यंत्र पर 12% से घटाकर 5% टैक्स किया है।
हाई-फ्लो नेजल कैनुला डिवाइस पर टैक्स को 12% से घटाकर 5% किया है।
हेपारीन दवा पर टैक्स 12% से घटाकर 5% किया है।
कोविड टेस्टिंग किट पर 12% के बजाए 5% टैक्स किया है।
GST से हो रहा सरकार को फायदा
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अगस्त 2021 में सकल जीएसटी रेवेन्यू 1,12,020 करोड़ रुपये है। जिसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) के 20,522 करोड़ रुपये है। और राज्य जीएसटी (SGST) के 26,605 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी के 56,247 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 26,884 करोड़ रुपये सहित) हालांकि, अगस्त में जुटाई गई राशि, जुलाई 2021 के 1.16 लाख करोड़ रुपये से कम है।
अगस्त 2021 में जीएसटी राजस्व, पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा है। जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2020 में 86,449 करोड़ रुपये था। मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी कलेक्शन अगस्त 2019 में 98,202 करोड़ रुपये था। इस तरह अगस्त 2019 के मुकाबले इस साल अगस्त में कलेक्शन 14 प्रतिशत ज्यादा रहा।
यह भी पढ़ें: