Mahatma Gandhi: भारत में हर साल 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को ‘शहीद दिवस’ (Martyrs’ Day) के रूप में मनाया जाता है। नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) ने 30 जनवरी 1948 को बिरला हाउस में गांधी स्मृति में उनकी नियमित बहु-धार्मिक प्रार्थना के बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस वर्ष हम महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi 74th Death Anniversary) मना रहे हैं।
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने दी बापू को श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री Narendra Modi ने श्रद्धांजलि व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पुण्यतिथि पर बापू को याद करते हुए, उनके नेक आदर्शों को और लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है। आज शहीद दिवस पर उन सभी महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और वीरता को हमेशा याद किया जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दिया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि महात्मा गांधी जी ने हर भारतीय के हृदय में स्वदेशी, स्वभाषा और स्वराज की अलख जगाई। उनके विचार और आदर्श सदैव हर भारतवासी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। आज पूज्य बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देता हूं।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने भी बापू को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, सत्य व अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपके द्वारा स्थापित उच्च मानवीय मूल्यों व आदर्शों का अनुसरण करते हुए हम सभी ‘रामराज्य’ की संकल्पना को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi ने राष्ट्रीय एकता के लिए किया काम
अंग्रेजों से लड़ने के लिए अहिंसक तरीके अपनाने वाले महात्मा गांधी ने दुनिया भर में कई राष्ट्रवादी और नागरिक अधिकार आंदोलनों को प्रेरित किया और राष्ट्रीय एकता के लिए काम किया।
30 जनवरी को जिस दिन महात्मा गांधी शहीद हुए थे। हम देश की स्वतंत्रता के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हैं। इस दिन राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए नई दिल्ली के राजघाट पर एकत्रित होते हैं।
ये भी पढ़ें: