चुनावी मूड में आ गई सरकार, सभी घरेलू एलपीजी सिलेंडरों पर ₹ 200 की सब्सिडी की घोषणा

0
78
LPG Cylinder Price Hike: महंगाई का एक और बड़ा झटका! LPG सिलेंडर के रेट में 50 रुपये की बढ़ोतरी, जानें अपने राज्यों के नए रेट
LPG Cylinder

पांच राज्यों के चुनावों के साथ-साथ लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी घरेलू एलपीजी सिलेंडरों पर ₹ 200 की सब्सिडी की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले को रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से महिलाओं के लिए तोहफा बताया।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता संभाली थी तब केवल 14.5 करोड़ घरेलू उपभोक्ता एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते थे और अब यह संख्या 33 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि इनमें से 9.6 करोड़ को पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में सिलेंडर मिला है। मंत्री ने बताया कि पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है, जिसकी घोषणा मार्च में की गई थी। उन्हें अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

वहीं केंद्र ने 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है, जिससे कुल पीएमयूवाई लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here