Fuel Rate: Petrol और Diesel की कीमतों में फिर लगी आग, तीसरी बार दामों में इजाफा, जानें क्‍या है आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का दाम ?

Fuel Rate: बीते दो दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) के दामों में बढ़ोतरी जारी है। दो दिन 80 पैसे की लगातार बढ़ोतरी होने के बाद आज यानी शुक्रवार को फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है। नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू कर दीं गईं हैं।

0
399
Petrol-Diesel Price Today
Petrol-Diesel Price Today

Fuel Rate: बीते दो दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल (petrol-diesel) के दामों में बढ़ोतरी जारी है। दो दिन 80 पैसे की लगातार बढ़ोतरी होने के बाद आज यानी शुक्रवार को फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी गई है। नई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू कर दीं गईं हैं। मालूम हो कि तीन दिन पहले थोक में डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। तभी से लगातार दामों में इजाफा हो रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 97.81 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.07 रुपये हो गई है।शीर्ष ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की ओर से तीसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 0.80 पैसे की वृद्धि करने के बारे में ईंधन डीलरों को अधिसूचना के जरिये जानकारी दी गई थी।

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में पेट्रोल और डीजल के रेट में 1.60 रुपये की बढ़ोतरी हुई। तीसरी बार 80 पैसे का इजाफा होने के बाद पेट्रोल, डीजल की कीमत में 2.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो जाएगी।इससे पहले 22 मार्च और 23 मार्च को लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

petrol new 1 25 march
Fuel Rate

Fuel Rate: पहले थोक में बढ़े थे डीजल के दाम

peto 25

तेल कंपनियों की ओर से तीन दिन पहले ही थोक डीजल के दामों में प्रति लीटर 25 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। हालांकि इस बढ़ोतरी का रिटेल में कोई असर देखने को नहीं मिला था, लेकिन उसके बाद से लगातार दो बार ईंधन के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बाबत तेल कंपनियों के प्रबंधन का मानना है कि अभी और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आम जनता की दिक्‍कतें और भी अधिक बढ़ सकतीं हैं।

जानें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्‍ली 97.85 89.11
गुरुग्राम 98.28 89.05
नोएडा 97.88 89.41
फरीदाबाद 98.06 89.81
नोएडा 97.88 89.41
मुंबई 112.49 96.68
कोलकाता 107.61 92.02
चेन्‍नई 103.65 93.07
अहमदाबाद 97.05 91.59
बेंग्‍लुरु 103.09 87.35
पुणे 112.01 94.79 (दाम रुपये प्रति लीटर में हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here