किसान हुए ठगी का शिकार, Subsidy दिलाने के नाम पर लाखों रुपए लेकर फरार हुए दलाल

0
252
Only To dress of farmers
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है।

भोले-भाले किसानों को ठगी का शिकार बना रहे दलाल नई साजिशें तैयार कर इन दिनों पखांजुर (छत्तीसगढ़) के किसानों को ठग रहे हैं। बता दें कि मत्स्य विभाग से अनुदान की राशि स्वीकृत करवाने का प्रलोभन देकर किसानों को ठगा गया।

सब्सिडी दिलाने का दिया था प्रलोभन

कांकेर जिले के परलकोट क्षेत्र के गांव पीव्ही के किसान गोविन्द मंडल, भोला व्यापारी, साधू कुमार, शुसंत व्यापारी, तुलसी मेश्राम ने बताया कि गौतम मजूमदार ने मत्स्य विभाग से तालाब सब्सिडी फ़ाइल स्वीकृत कराने और रिश्वत देने के लिए 20,20 हजार रुपए लिए। किसानों ने बताया कि आज एक बर्ष बीत चुका है गौतम का कोई पता नहीं है।

कई किसानों को ठगा जा चुका है

उन्होंने बताया कि फ़ोन लगाने से गलत नंबर कहकर काट देता है। यहां तक कि मजूमदार गांव में भी नहीं रहता है। वहीं बैखौफ होकर गौतम मजुमदार कह रहा है कि ये कोई नई बात नहीं है। क्षेत्र में पहले से मत्स्य विभाग के दलाल सैकड़ों किसानों को तालाब निर्माण सब्सिडी के नाम से ठग चुके हैं।

कई किसानों ने अपने पैसे से तालाब निर्माण किया है मगर कोई सब्सिडी मत्स्य विभाग से नहीं मिली। अब क्षेत्र के पीड़ित किसानों ने बताया कि SDM एव जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत करेंगे।

संबंधित खबरें:

महिलाएं रहें सावधान, यह Website उनके Photo के Nude में बदल सकती है

लड़कियों के लिए सेफ्टी फीचर लेकर आया फेसबुक, जानिए क्या है खास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here