CM Yogi: बीते दो दिनों में बीजेपी को यूपी में दो मंत्रियों के इस्तीफे से तगड़ा झटका लगा है। इस बीच खबर है कि CM Yogi अयोध्या सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। फिलहाल पीएम मोदी की इस पर सहमति मिलनी बाकी है। इसलिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
CM Yogi को अयोध्या से क्यों चुनाव लड़ाना चाहती है बीजेपी?

मालूम हो कि 10 फरवरी से यूपी में मतदान की शुरूआत है। कल बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग में इस बात पर चर्चा हुई कि सीएम योगी को अयोध्या से चुनाव लड़ाया जाए।

विदित हो कि सीएम योगी इस समय यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि पार्टी जहां से कहेगी वे चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर मुहर पीएम मोदी लगाएंगे। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर आखिरी फैसला लेगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से चुनाव लड़ाए जाने की बात इसलिए भी की जा रही है क्योंकि अयोध्या में इस समय राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। इसलिए भी ये सीट अपने आप में हाई प्रोफाइल हो जाती है।

हालांकि बीजेपी के आगे चुनौती ये है कि यहां समाजवादी पार्टी का भी दबदबा रहा है। इस समय बीजेपी के वेद प्रकाश गुप्ता अयोध्या से विधायक हैं।
संबंधित खबरें…