Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए हैं। सीएम ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। बैठक में पांच महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जिसमें राज्य में 26454 पदों पर भर्तियां और इसके साथ ही एक विधायक एक पेंशन की घोषणा को मंजूरी दे दी गई। बैठक में घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को भी मंजूरी मिल गई है।

बता दें कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर ही यह ऐलान कर दिया गया था कि, पूर्व विधायकों के लिए एक ही पेंशन योजना जारी होगी। सीएम भगवंत मान ने ऐलान करते हुए कहा था कि, राज्य में एक बार विधायक बनने पर 75,100 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है, यदि वह विधायक दूसरी बार फिर से विधायक बनता है तो पेंशन में 25000 रुपये की वृद्धि हो जाती है। इस तरह कई विधायक तो तीन लाख से अधिक की पेंशन ले रहे हैं। इससे राज्य सरकार पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा था।
Bhagwant Mann ट्वीट कर दी जानकारी
1- कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी।
2- एक MLA, एक पेंशन को मंजूरी।
3- घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूर।
4- मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8करोड़ मुआवज़े को मंजूरी 38.08 करोड़- किसानों को 03.81 करोड़- खेत मजदूरों को।
5- छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया, किश्तों में भी जमा कर सकते हैं। सिर्फ ऐलान नहीं, जो कहते हैं, वो करते हैं।
संबंधित खबरें:
- Punjab: AAP ने पूरा किया अपना चुनावी वादा, CM Bhagwant Mann ने की हर घर में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा
- Punjab सीएम Bhagwant Mann ने विधायको की पेंशन पर लिया बड़ा फैसला, कहा- अब विधायकों को सिर्फ एक ही पेंशन मिलेगी