APN News Live Updates: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की आज 78वीं जयंती पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanaka Gandhi) ने वीर भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में राजीव गांधी की एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं. मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा उसे पूरा कर सकूं।”
Delhi Excise Policy Row: कांग्रेस ने AAP कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग

Delhi Excise Policy Row: अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के कथित उल्लंघन के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI ने एफआईआर दर्ज की है। अब इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने शनिवार को शहर में AAP कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने आबकारी विभाग के प्रमुख उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) पर “भ्रष्टाचार में घुटने” होने का आरोप लगाते हुए, दिल्ली कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता डीडीयू मार्ग में AAP कार्यालय के पास एकत्र हुए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके डिप्टी सिसोदिया के खिलाफ नारेबाजी की। पढ़ें विस्तार से…
Mumbai Attack Threats: मुंबई पुलिस को 26 /11 जैसे हमले की मिली धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया मैसेज

Mumbai Attack Threats: मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को धमकी भरा मैसेज मिला है। मैसेज में 26/11 जैसे हमले को दोहराने की बात कही गई है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप पर पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया है। मैसेज करने वाले ने बताया कि अगर उसकी लोकेशन ट्रेस करोगे तो वो भारत के बाहर की ही दिखाएगा, लेकिन धमाका मुंबई में होगा। पढ़ें विस्तार से…
Manish Sisodia CBI Raid: अनुराग ठाकुर ने मनीष सिसोदिया पर कसा तंज, डिप्टी सीएम को बताया- MONEY SHH

Manish Sisodia CBI Raid: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर तंज कसते हुए उन्हें ‘मनी शाह’ बताया। उन्होंने कहा, “मनीष सिसोदिया ने शायद अब अपने नाम की स्पेलिंग भी बदल ली है। अब यह है – M O N E Y SHH।” बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में डिप्टी सीएम के आवास और 30 अन्य स्थानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। पढ़ें विस्तार से…
Railway Bridge Collapsed: हिमाचल में बारिश का कहर जारी, चक्की नदी के तेज बहाव में ढहा रेलवे पुल

Railway Bridge Collapsed: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में चक्की नदी पर बना रेलवे पुल शनिवार की सुबह भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण ढह गया। राज्य में भारी बारिश के कारण चक्की पुल के तीन पिलरों में से एक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, सिरमौर और मंडी जिलों में 20 अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। अधिकारियों के अनुसार, मंडी जिले में भी शनिवार तड़के अचानक बाढ़ आ गई, पानी घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे सड़क पर खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, देहरादून में बादल फटा, टपकेश्वर मंदिर के पास बाढ़ जैसे हालात

APN News Live Updates: उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह से ही लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे ताबाही जैसे हालात हो गए हैं। देहरादून जिले के रायपुर ब्लाक में शनिवार की तड़के बादल भी फटने की खबर सामने आई है। सरखेत गांव के लोगों ने बताया कि यह घटना तड़के करीब 2.45 बजे की है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची हैं। वहीं देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए। भारी बारिश की वजह से मालदेवता पर बना पुल भी बह गया है।
APN News Live Updates: लखनऊ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मैग्नीट्यूड थी तीव्रता

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में आज सुबह करीब 1.12 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 82 किमी नीचे थी। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। पढ़ें विस्तार से…
पेज अपडेट जारी है…
संबंधित खबरें:
- APN News Live Updates: देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख से ज्यादा, 24 घंटे में दिल्ली में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित, पढ़ें 19 अगस्त की सभी बड़ी खबरें…
- APN News Live Updates: जम्मू-कश्मीर में अब बाहरी भी डाल सकेंगे वोट! पढ़ें 18 अगस्त की सभी बड़ी खबरें…